एक आवारा कुत्ता से हरदी बाजार दहशत में रक्षाबंधन के दिन 5 लोग को बनाया अपना शिकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार में कराया गया

ब्रेकिंग …..रक्षाबंधन के दिन एक आवारा कुत्ता ने 5 लोगों को बनाया अपना शिकार घटनास्थल हरदी बाजार बस स्टैंड के समीप बताया जा रहा है तत्काल लोगों की मदद के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनकी एंटी रेबीज नामक इंजेक्शन लगाकर लोगों की इलाज की गई, आवारा कुत्ता से हरदी बाजार दहशत में आ गए हैं जिसमें

ईशान 11 वर्ष हरदीबाजार को पहला शिकार बनाया, वही
अनरुध्द राठौर 52 वर्ष हरदी बाजार निवासी,
मो.अमजद 6 वर्ष सराई सिंगार निवासी,
उमा देवी 23 वर्ष बुची हरदी से राखी बांधने आई थी कुछ सामान लेने को लेकर बस स्टैंड के पास खड़ी थी,उसी तरह शैलेन्द्र कुमार 27 वर्ष नानपुलाली से हरदी बाजार आया था जिसे भी बस स्टैंड के पास पैर को काट दिया ।।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]