28 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आए Oppo के नए TWS बड्स, नए फिटनेस बैंड की भी एंट्री

ओप्पो ने अपने नए TWS लेकर आया है। इन बड्स में 28 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ दमदार साउंड ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी ने नए फिटनेस बैंड- ओप्पो बैंड 2 को लॉन्च किया है। आइए जानते हैं

ओप्पो यूजर्स के लिए नए TWS इयरबड्स Oppo Enco Air 2i लेकर आया है। कंपनी के ये नए इयरबड्स 28 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। कंपनी ने नए बड्स चीन में लॉन्च हुए हैं। दमदार साउंड वाले इन इयरबड्स की कीमत 149 युआन (करीब 1800 रुपये) है। ऑब्सीडियन ब्लैक और क्रिस्टल वाइट कलर ऑप्शन में आने वाले इन बड्स की शिपिंग चीन में 16 अगस्त से शुरू होगी। नए बड्स के साथ कंपनी ने अपनी फिटनेस रेंज में Oppo Band 2 को भी लॉन्च किया है। ओप्पो बैंड 2 की कीमत चीन में 249 युआन (करीब 2,900 रुपये) है। कंपनी ने इस बैंड का एक NFC वर्जन भी लॉन्च किया है। इसकी कीमत 299 युआन (करीब 3500 रुपये) है। क्लियर क्लाउड ब्लू और डार्क नाइट कलर ऑप्शन वाले इन बड्स की सेल 19 अगस्त से शुरू होगी।   

ओप्पो Enco Air 2i के फीचर और स्पेसिफिकेशन
ओप्पो इन बड्स में दमदार साउंड के लिए टाइटेनियम प्लेटिंग के साथ 10mm के ड्राइवर्स दे रहा है। क्लियर कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए इनमें AI नॉइज कैंसलेशन टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है। इन इयरबड्स की फ्रीक्वेंसी रेंज 20Hz से 20,000Hz तक की है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है, जिसकी रेंज 10 मीटर तक है। 

ओप्पो के ये बड्स दमदार बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि ये बड्स सिंगल चार्ज और 50% वॉल्यूम पर 7 घंटे तक चल जाते हैं। बड्स में लगी बैटरी 40-40mAh की है। इन बड्स के चार्जिंग केस में 460mAh की बैटरी लगी है, जिससे बड्स की बैटरी लाइफ 28 घंटे तक की हो जाती है।

ओप्पो बैंड 2 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी नए बैंड में 256×402 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.57 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स की है। रेक्टैंगुलर डायल के साथ आने वाले इस बैंड में 200 बैंड फेस दिए गए हैं। इसमें कंपनी रेसिंग, वर्कआउट और स्विमिंग समेत 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दे रही है। खास बात है कि इनमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग और स्लीप ट्रैकिंग का भी फीचर दिया गया है। 

ओप्पो बैंड 2 में 200mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 14 दिन तक चल जाती है। बैंड 2 के स्टैंडर्ड और एनएफसी वेरिएंट में 5ATM तक का वॉटर रजिस्टेंट भी मिलता है। कंपनी के अनुसार बैंड 2 का वजन 20 ग्राम है और स्ट्रैप के साथ इसका वेट 33 ग्राम हो जाता है।