धमतरी : पुलिस जवानों के लिए भोथली स्कूल की छात्राओं ने भेजी राखियां

पुलिस अधिकारी को राखी देते हुए बाएं से डा गणेश प्रसाद साहू।

 

धमतरी, 10 अगस्त। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली धमतरी के विद्यार्थियों ने बुधवार को पुलिस जवानों के लिए राखियां भेजी है। प्राचार्य एस रामटेके, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. गणेश प्रसाद साहू व गाइड कैप्टन डाॅ. मंजूषा साहू के मार्गदर्शन में लगभग 300 से अधिक आकर्षक व रंग बिरंगी स्वनिर्मित राखियां पुलिस अधीक्षक कार्यालय धमतरी प्रशांत ठाकुर के माध्यम से आज एएसआई दिनेश कश्यप, सनत वर्मा, चंद्रभूषण साहू एएसआई, ओम प्रकाश साहू आरक्षक, टिकेश्वर साहू आरक्षक, ईश्वर साहू आरक्षक को सौंपा। सभी जवानों की कलाई पर राखी बांधकर मुंह मीठा कराया गया।

विद्यालय के एनएसएस स्वयं सेवक व स्काउट गाइड छात्रों व सभी विद्यार्थियों ने कहा कि हमारे देश में 24 घंटे सीमा पर, नक्सली क्षेत्र में जांबाज पुलिस जवान सेवा कर अपना फर्ज निभाते हैं। इसके परिणाम स्वरूप हम सब देशवासी सुरक्षित हैं। ऐसे भाइयों की कलाई रक्षाबंधन में सूनी न रहे, इसलिए प्रत्येक वर्ष राखी, रक्षा सूत्र के रूप में भेजते हैं ताकि वे पूरे उत्साह के साथ देश सेवाकर मां भारती की रक्षा कर सकें। विद्यार्थियों ने अलग-अलग रंगों में आकर्षक राखियां तथा शुभकामना संदेश के साथ नौजवान भाइयों का उत्साहवर्धन करने के लिए गीत व कविताएं भी भेजी है। एग्जैक्ट फाउंडेशन रूद्री के दिव्यांग छात्र-छात्राओं को भी रक्षा सूत्र बांधकर मुंह मीठा कराया गया। गणेश प्रसाद साहू ने कहा कि ऐसे पुनीत व सेवा कार्यों से विद्यार्थियों के मन मस्तिष्क पर देश प्रेम एवं सेवा की भावना जागृत होती है। तथा एक सच्चे देशभक्त नागरिक बनने की प्रेरणा मिलती है। विद्यार्थियों के ऐसे सेवा कार्य प्रेरणा व उत्साह का संचार करते हैं। इस अवसर पर रासेयो स्वयंसेवक नागेश ,बुद्धेश्वर, नितिन, रुपेश्वर ,जागेंद्र,पुष्पेंद्र, गुलशन ,रामखिलावन,उज्जवल ,मेनूराम ,हर्षिता ,टामिन लक्ष्मी सोनी ,रूबी कुर्रे, शशी निर्मलकर व विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद थे।