धमतरी : बोरझरा में नैतिक शिक्षा केंद्र का शुभारंभ

ग्राम बोरझरा में नैतिक शिक्षा केंद्र के शुभारंभ पर उपस्थित आचार्य, पालक व बच्चे।

धमतरी, 10 अगस्त। बचपन से ही छोटे छोटे बालक-बालिकाओं को नैतिक एवं सांस्कारिक शिक्षा देने गायत्री प्रज्ञा मंडल बोरझरा द्वारा बुधवार को नैतिक शिक्षा केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिलीप नाग ने कहा कि, श्रेष्ठ नागरिक तैयार करने के लिए नैतिक शिक्षा आवश्यक है, जो आगे चलकर परिवार, समाज एवं राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभा सके।

उन्होंने आगे कहा कि, नैतिक शिक्षा केंद्र की स्थापना हर गांव में की जानी चाहिए। इससे बच्चों बालक-बालिकाओं में नैतिक शिक्षा का विस्तार होगा। बच्चे आगे चलकर श्रेष्ठ नागरिक बनेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे। नैतिक शिक्षा केंद्र सप्ताह में रविवार को एक दिन एक घंटा गायत्री परिवार द्वारा संचालित किया जाएगा।

शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिलीप नाग जिला समन्वयक धमतरी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता टीकाराम साहू ब्लाक समन्वयक भखारा ने की। विशिष्ट अतिथि कृष्णकांता साहू संरक्षक बोरझरा, प्रहलाद सिंह शारदे सहित अन्य परिजन उपस्थित थे।