जगदलपुर : शहर में रैली निकालकर सर्व आदिवासी समाज ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस

जगदलपुर, 9 अगस्त। सर्व आदिवासी समाज द्वारा मंगलवार को विश्व आदिवासी दिवस पर धरमपूरा पीजी कॉलेज चौक में ईष्टदेव की पूजा-अर्चना करने के बाद रैली निकाली गई, जो शहर के मुख्य मार्ग होते हुए सभा स्थल लालबाग मैदान पहुंचकर सभा में तब्दील हुआ।

इस अवसर पर सभा को समाज के प्रमुखों ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन पूरे विश्व भर में आदिवासी दिवस मनाया जाता है।उन्होंने कहा कि आदिवासी परंपराओं का संरक्षण नई पीढ़ी की महत्वपूर्ण जवाबदारी है, हमें विकास के साथ आगे भी बढ़ना है। सिर्फ एक तीर- एक कमान, सभी आदिवासी एक समान, कहने भर से सामाजिक एकजुटता नहीं हो सकती, हमें सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास के साथ आगे बढ़ना होगा, तभी आदिवासी समाज को विश्व पटल पर वांछित मुकाम मिल सकता है।

इस दौरान विधायक रेखचद्र जैन, प्रकाश ठाकुर, जगदीश चंद्र मौर्य, नवनीत चांद,मनीराम कश्यप सहित अन्य उपस्थित थे।