रामपुर विधानसभा में भारत गौरव यात्रा का सांसद ने किया शुभारंभ

0 75 किलोमीटर की दूरी तय करेगी यह यात्रा
कोरबा,10 अगस्त (वेदांत समाचार)। भारत देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान पर भारत गौरव यात्रा कांग्रेसजनों द्वारा निकाली जा रही है जो हर विधानसभा में होगी। रामपुर विधानसभा क्षेत्र की गौरव यात्रा का शुभारंभ मंगलवार को कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के द्वारा किया गया। सांसद ने कहा कि भारत गौरव यात्रा से जुड़कर हम सभी गौरवान्वित हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में गौरव यात्रा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में निकाली जा रही है जिसमें कांग्रेसजनों के साथ-साथ आम जन भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। रामपुर विधानसभा क्षेत्र में पहले दिन की गौरव यात्रा ग्राम लबेद, घाटाद्वारी से प्रारंभ हुई। इन अवसरों पर प्रमुख रूप से कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला संघ प्रभारी गुरुमुख सिंह होरा, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, पूर्व रामपुर विधायक श्यामलाल कंवर, पूर्व सक्ती विधायक श्रीमती सरोजा मनहरण राठौर, रेवाराम चंद्रवंशी, मनहरण राठौर, सरमन सिंह कंवर, सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई व संतोष मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष अजीत दास महंत, फूल सिंह राठिया, अनूप चंद्रा, मेहंदी चौहान, आवेश कुरैशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।