कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने दिया,अनिश्चितकालीन हड़ताल को समर्थन

कोरबा,10 जुलाई (वेदांत समाचार )। कनिष्ठ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के पदाधिकारी तहसीलदार , नायब तहसीलदारों ने अधिकारी- कर्मचारी के बैनर तले महंगाई भत्ता और एच आर ए के मांग हेतु 22 अगस्त से किये जा रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन किया है। संघ के पदाधिकारियों ने प्रांताध्यक्ष कृष्ण कुमार लहरे के नेतृत्व में सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को पूर्व के विभिन्न मांगों पर अवगत कराते हुए संसाधनों की मांग के संबंध में पुनः अवगत कराया जिसमे वेतन विसंगति की मांग को भी प्रमुखता से दोहराया गया। संघीय पदाधिकारियों ने सचिव महोदय को अवगत कराते हुए 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल में समर्थन देते हुए संघ के निर्णय से अवगत कराते हुए उन्हें ज्ञापन सौपा तत्पश्चात अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष कमल वर्मा को समर्थन से अवगत कराते हुए उन्हें सचिव महोदय को प्रेषित ज्ञापन की प्रति देकर समर्थन से अवगत कराया। तहसीलदार , नायब तहसीलदार लगातार संशाधनों की मांग एवं वेतन विसंगति को ठीक करने हेतु मांग कर रहे है जिसमे सभी अधिकारी कर्मचारियों की भलाई हेतु अपेक्षित महंगाई व गृह भत्ता की मांग को जायज ठहराते हुए आपदा प्रबंधन के अतिरिक्त अन्य सभी कार्यों हेतु हड़ताल समयावधि में नही किया जाना अवगत कराया है । राजस्व संबंधित समस्त कार्य पूर्णरूपेण प्रभावित रहेंगे।