रूडी कर्टजन के निधन पर वीरेंद्र सहवाग हुए इमोशनल, बताया क्यों पड़ जाती थी अंपायर से डांट

भारत के धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग बेखौफ होकर खेलने के लिए मशहूर रहे हैं। पूर्व अंपायर रूडी कर्टजन के निधन पर सहवाग ने जो ट्वीट किया है, उसमें बताया है कि क्यों उन्हें अंपायर से डांट पड़ जाती थी।

पूर्व अंपायर रूडी कर्टजन का कार हादसे में निधन हो गया, उनकी उम्र 73 साल थी। कर्टजन के निधन से क्रिकेट जगह स्तब्ध है। वीरेंद्र सहवाग ने कर्टजन के परिवार के प्रति सहानुभूति जताई है। कर्टजन की पत्नी और चार बच्चे हैं। कर्टजन अपने समय के जाने-माने अंपायर रहे हैं और वह ‘स्लो फिंगर ऑफ डेथ’ के लिए बड़े मशहूर रहे हैं। दरअसल कर्टजन जब कोई बल्लेबाज आउट होता था, तो बहुत धीरे उंगली उठाते थे, जिसके चलते उन्हें स्लो फिंगर ऑफ डेथ कहा जाने लगा। सहवाग ने अपने ट्वीट में बताया कि मैदान पर क्यों उन्हें कर्टजन से डांट पड़ जाया करती थी।

सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरा उनके साथ बहुत अच्छा रिश्ता था। जब भी मैं कोई खराब या रिस्की शॉट खेलता था, वह मुझे डांटा करते थे और कहते थे दिमाग लगाकर खेलो, मैं तुम्हारी बैटिंग देखना चाहता हूं। एक बार वह अपने बेटे के लिए किसी खास ब्रांड का क्रिकेट पैड खरीदना चाहते थे, उन्होंने इसके बारे में मुझसे बात की, मैंने वह क्रिकेट पैड उनके बेटे को गिफ्ट किए। वह इसके हमेशा शुक्रगुजार रहते थे। मैं आपको याद करूंगा रूडी।’