जेईई मेन्स परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एकलव्य विद्यालय के छात्र हुए सम्मानित

कोरिया।  विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आदिवासी हितों के लिए प्रतिबद्ध छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछले साढ़े तीन वर्षों में कई महत्वपूर्ण योजनाएं प्रारंभ की हैं। हमारा मुख्य लक्ष्य आदिवासी समाज को मान-सम्मान देने, आदिवासी संस्कृति को सहेजने के साथ-साथ उनके लिए न्याय और रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आजादी की लड़ाई में योगदान देने वाले महापुरुषों को नमन किया। उन्होंने टी.आर.आई. द्वारा प्रकाशित आदि विद्रोह एवं अन्य पुस्तिकाओं, ग्राम सभा जागरूकता अभियान कैलेंडर, अभियान गीत का विमोचन किया।

कार्यक्रम में इस अवसर पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव तथा  शिशुपाल सिंह सोरी, अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष  भानुप्रताप सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार  राजेश तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव  सुब्रत साहू, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति के के सचिव  डी.डी. सिंह, आयुक्त श्रीमती शम्मी आबिदी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक  राकेश चतुर्वेदी भी उपस्थित थे।

सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक  गुलाब कमरो ने कार्यक्रम में जिले के 33 हितग्राहियों को व्यक्तिगत वनाधिकार पत्र एवं 02 हितग्राहियों को वन संसाधन पत्र वितरित किए। वहीं पीव्हीटीजी आवेदकों में शासकीय सेवा में नियुक्त 10 अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश प्रदान किए गए। कार्यक्रम में अंत्यावसायी वित्त एवं विकास निगम द्वारा 01 हितग्राही को ट्रेक्टर एवं 01 हितग्राही को पैसेंजर व्हीकल प्रदाय किया गया। विकासखण्ड खड़गवां के एकलव्य आवासीय विद्यालय पोड़ीडीह के जेईई मेंस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 छात्रों, 10वीं कक्षा बोर्ड में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 08 छात्रों तथा 12वीं कक्षा में 75.40 प्रतिशत अंक प्राप्त छात्रा संध्या पैकरा को सम्मानित किया गया।