धूमधाम से निकली कांवरियों की यात्रा

रायगढ़। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अंबेटिकरा से किलकिला धाम के लिए कांवड़ यात्रा निकाली गई। जिसे लेकर बीती रात कांवरिया मां भगवती के दरबार अंबेतिकरा मंदिर पहुंचे और यहां धूमधाम से रात बाहर रतजगा कर मंगलवार सुबह भोर में जल लेकर किलकिला के लिए रवाना हुए। इस दौरान अंबेटिकरा मंदिर में कावरियों के लिए समिति की तरफ से भोजन का प्रबंध किया गया था।

पिछले दो वर्षो से करोनाकाल के कारण इस यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया था। वहीं इस साल पूर्व की भांति एक बार फिर से कावरिया बोल बम की यात्रा के लिए रवाना हुए इस यात्रा के दौरान कांवरियों के लिए रास्ते भर में चाय नाश्ते का इंतजाम किया गया है। जिसमे आज दिन भर पैदल चलकर कावरिया शाम को किल्किला पहुचेंगे और रात विश्राम कर सुबह वहां भगवान शिव को जल चढ़ाकर वापस अपने अपने घर पहुचेंगे। बोलबम की यात्रा को लेकर समिति के लोगों ने बताया कि इस तरह का आयोजन बीते कई साल से किया जा रहा है। जिसमे कांवरियों के लिए हर साल जलपान के लिए व्यवस्था की जाती है।