रायपुर । कर्तव्य के दौरान अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले छत्तीसगढ़ के वीर सपूतों के परिवारों को 75 वें स्वत्रंत्रता दिवस के अवसर पर हमर तिरंगा अभियान के दौरान 13 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राजधानी रायपुर में एवं छत्तीसगढ़ राज्य के शेष जिलों में मंत्रियों, विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद सैन्य बलों के 32 जवानों ने कर्तव्य की वेदी पर देश की सुरक्षा हेतु अपने प्राणों की आहूति दी है।
छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ऐसे जवान, जिनकी शहादत सैन्य बलों (थलसेना, वायुसेना एवं नौसेना) की पदस्थापना के दौरान हुई है, एवं छत्तीसगढ़ राज्य में शहीद हुए छत्तीसगढ़ राज्य बल तथा केंद्रीय बलों के जवानों के परिजन सम्मानित होने वालों में सम्मिलित होंगे।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]