48 लाख की धोखाधड़ी कर फरार महिला 7 साल बाद गिरफ्तार, जानें क्या है मामला…

रायपुर। 48 लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने के बाद 7 साल से फरार आरोपी महिला को पुलिस ने  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आर.आर. सिंह, कंपनी डायरेक्टर बालाजी लोहा  (टीएमटी  डिविजन), सेन चौक, बजरंग नगर, रायपुर से आरोपी मेसर्स रानी सती सेल्स महासमुंद छत्तीसगढ़ प्रोपाइटर श्रीमती हेमा खेतान, पंकज खेतान एवं उसके सहयोगी द्वारा टीएमटी सरिया क्रय कर कुल 48,33,301/- रुपए का भुगतान नहीं किया था। साथ ही दोनों आरोपी एक राय होकर आर आर सिंह  के साथ आर्थिक क्षति व  षडयंत्र पूर्वक धोखाधड़ी करने एवं अमानत में खयानत करने रिपोर्ट पर थाना गोल बाजार  ने 2015 में धारा 409, 420, 34 भादवि पंजीबद्ध किया ।

प्रकरण के आरोपी घटना के दिन से लगातार फरार थे।  उनकी पतासाजी के दौरान आरोपी के पश्चिम बंगाल में होने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी  के नेतृत्व में पुलिस  टीम को  पश्चिम बंगाल भेजकर आरोपिया श्रीमती हेमा खेतान पति पंकज खेतान उम्र 45 वर्ष पता ए ए85, प्रफुल्ल कनन, थाना बागुईआटी, बिधाननगर कोलकाता 59, (पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]