गृहमंत्री को जन्मदिन पर बधाई देने उनके निवास पर लगा रहा लोगों को तांता

मुख्यमंत्री बघेल और विस अध्यक्ष डॉ. महंत ने दूरभाष के माध्यम से दी बधाई

दुर्ग । गृह,जेल, लोक निर्माण, धर्मस्व व पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू को जन्मदिन पर शनिवार को बधाईयों का तांता लगा रहा। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने दूरभाष के माध्यम से ताम्रध्वज साहू को जन्मदिन की बधाई दी और उनके दीर्घायु होने और सदा स्वस्थ्य रहने और सुखमय जीवन की कामना की। मंत्री साहू को उनका हर कोई समर्थक व शुभचिंतक उन्हे बधाई देने उत्साहित नजर आया। मंत्री साहू के दुर्ग स्थित मीनाक्षी नगर आवास में सुबह से ही राजनीतिज्ञों, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ ही समर्थकों की भारी भीड़ जुटी रही। जहां मंत्री साहू के समर्थकों व शुभचिंतकों ने उन्हे फूलमाला पहनाकर और गुलदस्ता भेंटकर जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान उत्साहित कार्यकत्र्ताओं द्वारा जमकर आतिशबाजी भी की गई।

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को जन्मदिन पर प्रदेश के और कई मंत्रियों के अलावा विधायक अरुण वोरा, बेमेतरा विधायक आशीष छावड़ा,गुंडरदेही विधायक कुंवर निषाद,संगीता सिन्हा,महापौर धीरज बाकलीवाल ,रिसाली महापौर शशि सिन्हा व प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनके आवास पहुंचकर बधाई दी।  समाजसेवी गौतम जैन,दुर्ग नगर निगम के राजस्व एवं बाजार विभाग प्रभारी और गंजपारा वार्ड-36 के पार्षद ऋषभ जैन(बाबू),विधायक प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत दुर्ग के पूर्व सभापति केशव बंटी हरमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख, रिसाली सभापति केशव बंछोर, भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष अतुलचंद साहू, तरुण बंजारे डुंडेरा, छत्तीसगढ़ रजिस्टर्ड कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गुप्ता, रवि सिंह, प्रदेश पुलिस जवाबदेही प्राधिकृत सदस्य रामकली यादव, नीलू ठाकुर, एल्डमैन रत्ना नारमदेव, सांई मंदिर समिति के अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ, कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष अलख नवरंग, बृजमोहन सिंह, चेम्बर ऑफ कामर्स के गार्गीशंकर मिश्रा, अजय भसीन, उद्योगपति के.एस. बेदी, महेश जायसवाल, राजेश गुप्ता, परविंदर सिंग, राजेश वर्मा, विनोद उपाध्याय, अजयशिव बावीकर, निरंजन बिसई, लालचंद वर्मा, रफीक खान, चंद्रशेखर गवई समेत कांग्रेस नेता सुजीत कौर, होटल व्यवसायी, फत्तेसिंग भाटिया, रायसिंग ढिकोला, अजय मिश्रा, सुमीत पवार सहित एनएसयूआई, युवा कांग्रेस एवं कांग्रेस सेवादल के अलावा अन्य कार्यकत्र्ताओं एवं शुभचिंतकों ने मंत्री साहू को आवास पहुंचकर शुभकामनाएं दी।

इसके अलावा भाजयुमों नेता अतुल पर्वत ने दूरभाष पर मंत्री ताम्रध्वज साहू को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। आईजी बीएन मीणा,कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा,एसपी अभिषेक पल्लव के अलावा पीडब्ल्यूडी व अन्य विभागों के अधिकारीगण और पीडब्ल्यूडी विभाग के कॉन्ट्रेक्टर्स भी मंत्री साहू को बधाई देने उनके आवास पहुंचे थे। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सभी के बधाईयों को आत्मीयता से स्वीकारा और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। जन्मदिन पर उमड़ी भीड़ से मंत्री साहू निवास में मेला जैसा माहौल रहा। मंत्री साहू को दुर्ग जिले के अलावा बेमेतरा, बालोद,राजनांदगांव व रायपुर से भी उनके समर्थक बधाई देने पहुंचे थे। इस दौरान गृहमंत्री साहू के पुत्र व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेन्द्र साहू, भूषण साहू व हर्ष साहू ने भी आए लोग से मुलाकात की और उनका मुंह मीठा करवाकर जन्मदिन की खुशियां मनाई। आवास में जन्मदिन की बधाई स्वीकार करने के उपरांत गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू अपने विधानसभा क्षेत्र दुर्ग ग्रामीण पहुंचे। यहां उन्होने कई ग्रामों में आयोजित जन्मदिन समारोह में शामिल हुए और कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ जन्मदिन की खुशियां मनाई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]