Vedant Samachar

वक्फ (संशोधन) बिल: देशभर में तनाव, कई राज्यों में पुलिस अलर्ट पर

Lalima Shukla
2 Min Read

लोकसभा पेश होने से पहले ही कई राज्यों में पुलिस अलर्ट पर है। उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे प्रमुख राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

दिल्ली,02 अप्रैल 2025। वक्फ (संशोधन) बिल को लेकर देशभर में तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बिल के लोकसभा में 2 अप्रैल 2025 को पेश होने से पहले ही कई राज्यों में पुलिस अलर्ट पर है। उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे प्रमुख राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

उत्तर प्रदेश में कड़ी निगरानी
उत्तर प्रदेश में वक्फ संशोधन बिल को लेकर सबसे ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है। राज्य के डीजीपी ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को चौकन्ना रहने का आदेश दिया है। वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और अन्य संवेदनशील शहरों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है, और सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

बिहार और महाराष्ट्र में अलर्ट
बिहार में भी वक्फ बिल के खिलाफ संभावित प्रदर्शनों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। पटना और अन्य प्रमुख शहरों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। महाराष्ट्र में भी पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं। मुंबई, पुणे और नागपुर जैसे शहरों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। मुंबई पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी शुरू कर दी है, जबकि ड्रोन का इस्तेमाल भी किया जा रहा है।

देशभर में पुलिस की तैयारी
उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र के अलावा मध्य प्रदेश, दिल्ली, और अन्य राज्यों में भी पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। दिल्ली में जंतर मंतर जैसे संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, जहां पहले भी इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन हो चुके हैं। कई राज्यों में पुलिस ने सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए विशेष टीमें गठित की हैं, ताकि अफवाहों और भड़काऊ सामग्री को फैलने से रोका जा सके।

Share This Article