धमतरी : कुम्हड़ा में लगा निजी मोबाइल टाॅवर, चार सालों बाद भी शुरू नहीं

ग्राम पंचायत कुम्हड़ा में लगा मोबाइल टावर अब तक शुरू नहीं।

धमतरी, 6 अगस्त। वनांचल के गांव में एक निजी मोबाइल कंपनी ने टाॅवर लगाया। टाॅवर लगने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। अधिकांश ग्रामीणों ने उस कंपनी के सिम भी खरीद लिया, लेकिन पिछले चार सालों बाद भी निजी मोबाइल कंपनी का टावर शुरू नहीं हुआ है, इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने मोबाइल कंपनी से शीघ्र टावर शुरू करने की मांग की है।

नगरी ब्लाॅक के ग्राम पंचायत कुम्हड़ा के आश्रित ग्राम मारदापोटी समेत आसपास के गांवों में मोबाइल टाॅवर की समस्या है। गांव में समय पर टावर उपलब्ध नहीं रहता, इससे मोबाइल लगाने ग्रामीणों को परेशानी होती है। इस बीच तीन-चार साल पहले ग्राम मारदापोटी में एक निजी मोबाइल कंपनी ने गांव में टावर लगाया, तो ग्रामीणों में काफी खुशी था। अब उन्हें आसानी से मोबाइल टावर घर बैठे मिल जाएगा। यह सोचकर अधिकांश ग्रामीणों ने उस कंपनी का मोबाइल सिम खरीद लिया। अब उन्हें गांव में लगाए मोबाइल कंपनी के टावर शुरू होने का इंतजार है। लंबे समय से टावर के शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी है। गांव में टावर रहते हुए भी अब उस कंपनी के सिम काम नहीं कर रहा है। ग्रामीणों को टावर की समस्या है। समय पर टावर शुरू नहीं होने से यह टावर सफेद हाथी साबित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि टावर तो लगा है, लेकिन कोई काम का नहीं है। निजी कंपनी अपना टावर शीघ्र शुरू करें, ताकि इसका लाभ ग्रामीणों को मिल सके।

उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में टाॅवर नहीं होने से ग्रामीणों को दूरसंचार सुविधा के लिए कई तरह की परेशानी होती है। ग्रामीण सुरेन्द्र कुमार, शिव लाल, मनोहर लाल, दीपक कुमार का कहना है कि कई बार तो मोबाइल लगाने के लिए पांच से छह किलोमीटर सफर कर अन्य गांव जाना पड़ता है। पेड़ पर चढ़ने की भी नौबत आती है। पीड़ित ग्रामीणों ने शासन से बीएसएनएल कंपनी के टाॅवर लगाने की मांग की है, ताकि इसका लाभ ग्रामीणों को मिल सके।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]