हर घर तिरंगा के प्रयास से प्रधानमंत्री ने हर भारतीय को एकता के सूत्र में पिरोया है : रंजना साहू

विधायक ने आज़ादी के अमृत महोत्सव पर हर घर में तिरंगा लगाने जनता से की अपील

धमतरी। हर घर तिरंगा आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आजादी के 75 वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार का एक वृहद अभियान है। जिस कड़ी में देश भर में हर घर तिरंगा लगाने का वातावरण निर्मित हो रहा है, देश का हर वर्ग हर राजनैतिक दल और हर समाज इस अभियान से जुड़ रहा है। धमतरी में भी विधायक रंजना साहू के प्रयासों से इस अभियान को सफलता मिल रही है और आमजन इस अभियान से जुड़ कर इस अभियान को सफल बनाकर धमतरी की राष्ट्रभक्ति का परिचय दे रहे हैं। गुरुवार को विधायक रंजना साहू द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुद्री में पहुंच युवा पीढ़ी छात्र छात्राओं को इस अभियान से जुड़कर इस सुखद अमृत काल का भागीदार बनने की अपील की गई। श्रीमती साहू ने बताया की राष्ट्रीय ध्वज के साथ हमारा संबंध हमेशा व्यक्तिगत से अधिक औपचारिक और संस्थागत रहा है। स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में एक राष्ट्र के रूप में ध्वज को सामूहिक रूप से घर लाना इस प्रकार न केवल तिरंगे से व्यक्तिगत संबंध का एक नया जुड़ाव है बल्कि राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी बन जाता है। पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है,इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बन रही वर्तमान पीढ़ी सौभाग्यशाली है, इस प्रयास से प्रधानमंत्री जी ने हर भारतीय को एकता के सूत्र में पिरोया है जिससे प्रत्येक भारतीय आज़ादी के अमृत महोत्सव के उत्सव में अपनी भागीदारी निभा रहा है, विधायक श्रीमती साहू ने सभी से 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच घर घर तिरंगा लगाने अपील भी की। उक्त अवसर पर रुद्री सरपंच अनीता यादव, उपसरपंच प्रीतम साहू, रेशमा शेख, रुपा नागदेवे, समस्त शाला परिवार  उपस्थित थे।