तांबा केबल चोरी करने वाले 4 आरोपी #पुसौर पुलिस की कार्रवाई में गये जेल….

पुसौर पुलिस आरोपियों से ₹86,000 का केबल वायर की जब्त….
Chhattisgarh Police छत्तीसगढ़ पुलिस Raigarh District Thana City Kotwali Raigarh
रायगढ़ । पुसौर पुलिस द्वारा आज दिनांक 05/08/2022 को एनटीपीसी लारा के कोल हैंडलिंग के पास बने कंट्रोल रूम में लगा तांबे का केबल चोरी करने वाले चार आरोपी कमल चौहान, गजानंद साव, गुरुदेव बंजारा और सरोज गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

           कल दिनांक 03.08.2022 के रात्रि सीआईएसएफ के निरीक्षक टीकम चंद्र साहू द्वारा थाना प्रभारी पुसौर उप निरीक्षक गिरधारी साव को प्लांट के कंट्रोल रूम के पास से करीब 18 मीटर केबल वायर की चोरी कर प्रतिबंधित एरिया के बाहर ले जा रहे 4 व्यक्तियों को सीआईसीएफ की गस्त पार्टी द्वारा पकड़ने की जानकारी दिया गया । सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी पुसौर अपने स्टाफ के साथ एनटीपीसी लारा प्लांट पहुंचे । मौके पर चार आरोपियों से 18 मीटर तांबा वायर कीमत ₹86000 का जप्त कर आरोपियों को नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रायगढ़ के न्यायालय पेश किया गया है । आरोपियों की गिरफ्तारी एवं मशरूका की बरामदगी में थाना प्रभारी पुसौर उपनिरीक्षक गिरधारी साव के साथ सहायक उपनिरीक्षक हेम सागर पटेल, सउनि के.ए.स जगत, प्रधान आरक्षक शिव प्रसाद पैकरा एवं हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।

गिरफ्तार आरोपी –

(1) गुरुदेव बंजारा पिता गणपत बंजारा 29 वर्ष निवासी बोड़ाझरिया थाना पुसौर (2) गजानंद साव पिता श्याम लाल साव उम्र 24 वर्ष निवासी कांदागढ़ थाना पुसौर (3) कमल चौहान पिता बंशीराम चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी चंघोरी थाना पुसौर (4) सरोज गुप्ता पिता जगदीश गुप्ता उम्र 26 वर्ष निवासी केशला पुलिस चौकी जूटमिल रायगढ़ ।