सराईपाली पुलिस की महुआ शराब पर 02 कार्यवाही

महासमुन्द, 05 अगस्त (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे एवम एसडीओपी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मुहिम में तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली के थाना प्रभारी आशीष वासनिक को दिनांक 04/08/2022 के जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बरतिया भाटा चौक के पास एक व्यक्ति अवैध शराब बिक्री हेतु रखकर ग्राहक इंतजार करते खड़ा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर मुखबीर के बताए निशानदेही स्थान ग्राम बरतिया भाटा चौक पर पेड़ के नीचे जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये जहा एक व्यक्ती अवैध मदिरा के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया जिसे उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम खुबलाल चौहान पिता पेशराम चौहान उम्र 50 वर्ष साकिन संतपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से 09 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब कीमती ₹1800 नकदी 500 रूपये को जप्त किया गया व इसी क्रम में एक व्यक्ति उड़ीसा से सरायपाली अवैध महुआ शराब ला रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर ग्राम राजाडीह तालाब के पास जाकर घेराबंदी किए जहां एक व्यक्ति स्प्लेंडर मोटरसाइकिल में आते हुए दिखा जिसे रोककर चेक किया गया जिसके गाड़ी के पीछे बोरी में 50 लीटर अवैध महुआ शराब परिवहन करना पाया गया जिससे उसका नाम पता पुछने पर अपना नाम मंगल सिंह सिदार पिता परम सिंह सिदार उम्र 50 वर्ष जाति गोड साकीन ग्राम नरसिंहपारा थाना पाइकमाल जिला बरगढ़ उड़ीसा का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से 50 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब व मोटरसाइकिल स्प्लेंडरप्लस OD17 S 2089को जप्त कर आरोपीयो का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक (1) 311/2022 (2)312/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपीयो को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा जाना है संपूर्ण कार्यवाही में एएसआई सोनचंद डहरिया प्रधान आरक्षक सुखलाल भोई आरक्षक, अनंत गेंड्रे प्रसन्न स्वाई, मोहन साहू सैनिक संजय बारिक व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

 

 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]