धमतरी-आंगनबाड़ी में माताओं को बताया गया स्तनपान का महत्व

धमतरी, 5 अगस्त।आंगनबाड़ी केंद्र भटगांव में स्तनपान सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर केंद्र पहुंची माताओं को स्तनपान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता रूक्मणी साहू ने बताया कि बच्चे के लिए मां का दूध सर्वोत्तम होता है। मां के दूध के सेवन से बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृध्दि होती है। कई घातक बीमारियों से बचाव होता है। इसलिए शिशु को स्तनपान कराना आवश्यक है।

स्तनपान के अलावा पूरक पोषण आहार के बारे में भी विस्तार से बताया गया। पोषक तत्वों की कमी से हमारा शरीर कमजोर होने लगता है, इसलिए खानपान पर विशेष ध्यान दें। हरी सब्जियाें को भोजन में शामिल करें। जानकारी देने के बाद आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची सभी माताओं को पूरक पोषण आहार का पैकेट दिया गया। इस अवसर पर बच्चों की माताएं व ग्रामीणजन मौजूद थे। मालूम हो कि अगस्त माह का पहला सप्ताह हर साल विश्व स्तनपान दिवस के रूप में मनाया जाता है। दुनियाभर में मनाया जाने वाले इस सप्ताह का उद्देश्य लोगों को खासकर महिलाओं को स्तनपान के प्रति जागरूक करना है। प्रत्येक वर्ष एक से सात अगस्त तक 120 देश विश्व स्तनपान सप्ताह मनाते हैं। विश्व स्तनपान सप्ताह हमें याद दिलाता है कि स्तनपान को सुरक्षित रखने, बढ़ावा देने और समर्थन करने में हम सभी की भूमिका है। इस वर्ष की थीम स्तनपान और अच्छे पोषण, खाद्य सुरक्षा और असमानता के बीच संबंधों पर प्रकाश डालती है।