रायपुर ,4 अगस्त (वेदांत समाचार)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल( chief minister bhupesh baghel) ने आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को 5 करोड़ 60 लाख रूपए की राशि ऑनलाइन जारी करेंगे, जिसमें 16 जुलाई से 31 जुलाई तक राज्य के गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय किए गए गोबर के एवज में 2.17 करोड़ रूपए भुगतान, गौठान समितियों को 2.07 करोड़ और महिला समूहों को 1.37 करोड़ रूपए की लाभांश राशि( amount) शामिल हैं। गोधन न्याय योजना के तहत राज्य में अब तक हितग्राहियों को 301 करोड़ 42 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। 4 अगस्त को 6.50 करोड़ के भुगतान के बाद यह आंकड़ा 307 करोड़ 92 लाख रूपए हो जाएगा।
227 गौठानों में तेल मिल तथा 251 गौठानों में दाल मिल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल( CM bhupesh baghel) की मंशा के अनुरूप गौठानों को रूरल इण्डस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां आयमूलक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए तेजी से कृषि एवं वनोपज आधारित प्रसंस्करण इकाईयां, गोबर से प्राकृतिक पेंट निर्माण के लिए यूनिटें स्थापित की जा रही हैं। 227 गौठानों में तेल मिल तथा 251 गौठानों में दाल मिल सहित मिनी राईस मिल एवं अन्य प्रकार यूनिटे स्थापित किए जाने का काम तेजी से जारी है।
सीएम भूपेश बघेल आज मोर महापौर-मोर द्वार समापन समारोह में शामिल होंगे। जारी शेड्यूल( schedule) के मुताबिक दोपहर 1.40 को सीएम भूपेश बघेल कार से नेताजी सुभाष स्टेडियम के लिए रवाना होंगे। जहां आयोजित मोर महापौर-मोर द्वार समापन समारोह ( program )शामिल होंगे।
[metaslider id="347522"]