सुकमा ।रेगड़गट्टा से 19 हैंडपंप और 1 नाला के पानी के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमे से कुछ नमूनों के परिणाम प्राप्त कर लिए गए है। जांच परिणाम में 2 हैंडपंप में फ्लोराइड की अत्यधिक मात्रा पाई गई है, जिसे प्रशासन द्वारा तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। ताकि कोई भी ग्रामीण इन हैंडपंप से पानी का उपयोग ना करे। एसडीएम कोंटा ने बताया कि माता मंदिर के पास स्थित हैंडपंप और मुचाकी जोगेश के निवास के समीप स्थापित हैंडपंप में फ्लोराइड की अत्यधिक मात्रा पाई गई है, जिसे बंद कर दिया गया है।
8 हैंडपंप में आयरन की अधिक मात्रा
जांच रिपोर्ट में रेगड़गट्टा के 8 हैंडपंप में आयरन की मात्रा सामान्य से थोड़ी अधिक पाई गई है। ग्रामीणों को इन हैंडपंप से पानी का उपयोग पेयजल के रूप में नही करने के सख्त हिदायत दी गई है। इन हैंडपंप के पानी को मात्र कपड़ा धोने, बर्तन मांजने, और नहाने के लिए उपयोग में लेने को कहा गया है। ग्रामीणों के पेयजल हेतु पृथक से व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है।
[metaslider id="347522"]