नारायणपुर । गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित किये गये आजादी का अमृत महोत्सव 2022 अभियान के क्रम में 3 अगस्त को पूर्व माध्यमिक पाठशाला दुग्गाबेंगाल में सेनानी 45वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल भानुप्रताप सिंह ने पौधे लगाकर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक पाठशाला दुग्गाबेंगाल के प्रधानाध्यापक धनेन्द देवगन, श्रीमती सुन्दरबती उसेण्डी, इन्दु मानिकपुरी, श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर के अलावा सहायक सेनानी (टेली०) सुरेश कुमार एवं सामरिक मुख्यालय में तैनात अधिनस्थ अधिकारियों सहित बल के 45 पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर सेनानी 45वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल भानुप्रताप सिंह ने वृक्षों की महत्ता बताते हुए कहा कि आज के युग में बढ़ते हुए प्रदूषण को कम करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों के मद्देनजर वृक्षों की अधिक से अधिक कटाई की जा रही है एवं वृक्ष कम लगाये जा रहे हैं। पर्यावरण को बचाये रखने हेतु 45वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा लगातार वृक्ष रोपित किये जा रहे हैं
[metaslider id="347522"]