रायपुर : समाज कल्याण मंत्री श्रीमती भेंड़िया से दिव्यांगजन के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात

श्रीमती भेंड़िया ने कहा-राज्य सरकार दिव्यांगजन के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध

रायपुर, 01 अगस्त 2022

समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया से आज रायपुर में फॉरेस्ट कॉलोनी स्थित उनके निवास कार्यालय में दिव्यांगजन के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल ने श्रीमती भेंड़िया के समक्ष दिव्यांगजनों के पेंशन, ऋण माफी जैसे कई मांगे रखी।


समाज कल्याण मंत्री ने उनकी मांगों पर सद्भावनापूर्वक विचार करते हुए मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया है। श्रीमती भेंड़िया ने विभिन्न क्षेत्रों से आए दिव्यांगजन से भी भेंट कर बातचीत की। श्रीमती भेंड़िया ने कहा है कि राज्य सरकार दिव्यांगजन के अधिकारों के संरक्षण और उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दिव्यांगजनों को मुख्यधारा में शामिल करने का लगातार प्रयास राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]