प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ने कोरबा जिले के लिए भारत जोड़ो यात्रा की बनाई रूप रेखा

0.हर विधान सभा क्षेत्र में कम से कम 75 किलोमीटर की गौरव यात्रा की जाएगी जो प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी द्वारा तैयार किए गए योजना के अनुरूप होगी।

0. विगत दिनों उदयपुर में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय के तहत भारत जोड़ो यात्रा के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश में पार्टी ने गौरव यात्रा निकालने की बनाई योजना जिसके तहत यह यात्रा हर बूथ तक पहुंचेगी।

0 इस संबंध में 30 जुलाई को रायपुर स्थित राजीव भवन सभागार में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा।

कोरबा, 01 अगस्त (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि कोरबा जिला अन्तर्गत चारों विधान सभा क्षेत्रों में 9 अगस्त से गौरव यात्रा का आगाज़ किया जाएगा, जो भारत जोड़ो महा अभियान का हिस्सा है। ग्रामीण जिला अध्यक्ष ने विज्ञप्ति में बताया है कि प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक राजीव भवन में आयोजित की गई थी जिसमें प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया, सह प्रभारी सप्तगिरी शंकर उल्का, चंदन यादव, प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम, मुख्य मंत्री भूपेश बघेल की गरिमामयी उपस्थिति में लिए गए निर्णय के परिपालन में 9 अगस्त से 14 अगस्त तक गौरव यात्रा का आयोजन सभी जिलों में विधान सभा स्तर पर किया जाना है। इस यात्रा हेतु प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत सम्पूर्ण कोरबा जिले के अन्तर्गत, कोरबा, रामपुर, पाली तानाखार एवं कटघोरा विधान सभा क्षेत्रों में गौरव यात्रा निकाला जायेगा।

इस गौरव यात्रा के लिए जिले के संगठन प्रभारी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गुरूमुख सिंह होरा, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल एवं जिला कांग्रेस कमेटी शहर श्रीमती सपना चौहान ने सभी ब्लॉकों के कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों प्रदेश पदाधिकारियों, माननीय सांसद/पूर्व सांसद प्रत्याशी, विधायक/पूर्व विधायक प्रत्याशी, जिला/ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, मोर्चा संगठन/प्रकोष्ठ/विभाग के जिला/ब्लॉक पदाधिकारियों, सोशल मीडिया के प्रशिक्षित सदस्यों, नगरीय निकाय, त्रि-स्तरीय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, सहकारिता क्षेत्र के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेस जन/कार्यकर्ताआ से अपील किया है कि उक्त गौरव यात्रा में अनिवार्य रूप से भाग लेकर पार्टी के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनावंे।

अपील में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि सर्व संबंधित अपने क्षेत्रों में आयोजित किए जाने वाले गौरव यात्रा की व्यापक रूप रेखा तैयार कर लें जिसके तहत उन्हें उनके क्षेत्र में यदि कोई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी है अथवा शहीद जवान का परिवार निवासरत है तो उनके सम्मान की व्यवस्था करें, संध्या समय जिस भी ग्राम में वे पहुंच रहे हों वहां पर राष्ट्रभक्ति गीतों के साथ ही मंडली के साथ संगीतमय आयोजन की व्यवस्था करें। विभिन्न क्षेत्रों में जानेवाले गौरव यात्रा दल के सदस्यों को चाहिए कि उनके क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्वारा किए गए लोक हितकारी कार्यों का व्यापक प्रचार प्रसार करें इसके लिए पाम्प्लेट आदि की व्यवस्था उनके द्वारा किया जाए। चूंकि इस प्रकार की गौरव यात्रा का आयोजन विधान सभा स्तर पर किया जा रहा है अतएव आम नागरिकांे के बीच संबंधित विधान सभा क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्वारा किए गए अथवा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों को क्षेत्र में प्रचारित किया जाना आवश्यक है। संध्याकाल में जनसभा का आयोजन अवश्य करें जिसमें प्रदेश सरकार की उपलब्ध्यिों की चर्चा की जाए।गौरव यात्रा में शामिल दल के सभी सदस्यों को गांधी टोपी और तिरंगा झण्डा के साथ जाना है और केन्द्र सरकार की मंहगाई, बेरोजगारी के खिलाफ जन जागरण किया जाना आवश्यक है। अपने क्षेत्र के सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश, जिला व ब्लॉक के पदाधिकारियों से राय मशवरा कर तीन दिवस के भीतर तय किए गए रूट चार्ट को बिना किसी चूक के अनिवार्य रूप से जिला कांग्रेस कार्यालय टी.पी. नगर में उचित माध्यम से जमा करावें जिससे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी को समय पर अवगत कराया जा सके।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]