बेमेतरा। पुलिस, अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन पर संपत्ति संबंधी अपराधो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु आसूचना तंत्र मजबूत करने, सतत पेट्रोलिंग एवं गस्त सुदृढ कर संदिग्ध व्यक्तियो की गतिविधियो पर निगाह रखने आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया है। जिसके तहत दिनांक 31.07.2022 को थाना बेमेतरा स्टाफ को पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि बेमेतरा वार्ड नं. 17 का रहने वाला हिमांशु ऊर्फ हनी शर्मा नामक व्यक्ति बाजार पारा सराफा मार्केट बेमेतरा में चोरी के सोने चांदी के आभुषण बेचने के फिराक में घुम रहा है कि सूचना पर बेमेतरा पुलिस मौके पर पहुचकर हिमांशु ऊर्फ हनी शर्मा को बाजार पारा सराफा मार्केट बेमेतरा से संदिग्ध हालत में मिला जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर बताया की सोशल साईड के माध्यम से बिलासपुर के एक महिला से जान पहचान हुआ था जिसके बाद वह उनके यहा आना जाना करता था इसी बीच करीबन 15 दिन पूर्व उनके यहा बिलासपुर से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के पेश करने पर सोना चांदी के जेवरात 4 जोडी सोने का झुमका, 02 सोने की रींग, 01 जोडी सोने का टाप, 02 नग सोने का डोलना, 01 जोडी सोने का बाली, 09 नग सोने का गेहू दाना कुल 09 तोला सोना कीमती करीबन 4,80,000/- रूपये एवं 01 चांदी का करधन 256 ग्राम कीमती करीबन 20,000/- रूपये को चोरी की संपत्ति होने के संदेह पर धारा 41(1-4) जाफौ., 379 भादवि. के तहत जप्त कर कार्यवाही की गई है। उक्त जप्त 09 तोला सोना एवं 01 चांदी का करधन 256 ग्राम जुमला कीमती करीबन 5,00,000/- रूपये आंकी गई है।
आरोपी हिमांशु ऊर्फ हनी शर्मा पिता अशोक शर्मा उम्र 28 साल साकिन वार्ड नं. 17 नयापारा दुर्ग रोड बेमेतरा को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 01.08.2022 को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, नोहर यादव, हेमंत साहू, अवधेश सिंह, आरक्षक राहुल यादव, राजेश ध्रुव, शिव कुमार सेन, मुकेश माहिरे, रामगोपाल निषाद, संदीप साहू एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]