जांजगीर-चांपा स्थित शिवरीनारायण में अब से कुछ देर बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचने वाले हैं। वह यहां पर कनौजिया कुर्मी समाज के धर्मशाला लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। इससे पहले जिले के भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने उनके घर में नजरबंद कर दिया है। कार्यकर्ता बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वाले थे। फिलहाल इसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सोमवार को शिवरीनारायण में कार्यक्रम करीब 2 घंटे चलेगा। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का विरोध करने की योजना बनाई थी। जानकारी लगने पर पुलिस और प्रशासन ने उनके नेताओं और प्रमुख कार्यकताओं को घर में नजरबंद कर दिया है। बताया जा रहा है बेरोजगारी भत्ता सहित अन्य कई चुनावी वादों को पूरा नही करने का आरोप लगाते हुए भाजयुमो कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने वाले थे।
जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई, चौक-चौराहों पर फोर्स तैनात
भाजयुमो कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। जगह-जगह बैरिकेडिंग भी की गई है। हालांकि पुलिस-प्रशासन की इस कार्रवाई को भाजयुमो नेता दमनकारी नीति बता रहे हैं। उनका कहना है कि हम झुकने वाले नहीं हैं, आप जितना परेशान करेंगे युवा मोर्चा उतनी ही दुगुनी ऊर्जा और तेज गति से आपका विरोध करेगी।
[metaslider id="347522"]