मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक कराने के लिए अभियान आज से

जांजगीर-चाम्पा। निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण का अभियान एक अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इस अभियान में फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक कराने के लिए स्वैच्छिक अभियान प्रारंभ होगा। यदि मतदाता के पास आधार नंबर नहीं है और वह अपना आधार नंबर प्रस्तुत करने में सक्षम नहीं है तो उसे फार्म-छह बी में उल्लिखित 11 प्रकार के दस्तावेजों में से किसी एक की प्रति को संलग्न करना होगा।

मतदाताओं द्वारा आधार उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है, आधार उपलब्ध न कराने के कारण किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची डेटाबेस से नहीं काटा जाएगा । एनवीएसपी पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन पोर्टल पर स्वयं लिंक कर सकते हैं या अपने बूथ लेवल अधिकारी के गरूण एप के माध्यम से भी आधार लिंक करा सकते है एक अगस्त से जिला स्तर पर अभियान का शुरू होगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार पुनरीक्षण में प्रयोग होने वाले फार्मों में संशोधन किया गया है, जो 01 अगस्त से प्रभावी होगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]