Vedant Samachar

RAIPUR:पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुआ खेलते 11 जुआरी गिरफ्तार, 3.54 लाख रुपये का माल जब्त

Vedant Samachar
2 Min Read

रायपुर,01 अप्रैल 2025(वेदांत समाचार): रायपुर पुलिस ने जुआ खेलने वाले 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 3.54 लाख रुपये का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई थाना गंज क्षेत्र में होटल शुभ पैलेस में की गई।

पुलिस ने बताया कि जुआरियों के पास से 65,200 रुपये नगद और 14 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने की है।

गिरफ्तार जुआरियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें : पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत, धमाकों से गूंजा बनासकांठा

पुलिस अधीक्षक रायपुर ने बताया कि यह कार्रवाई जुआ खेलने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस जुआ खेलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

गिरफ्तार जुआरियों के नाम इस प्रकार हैं:

  1. पुलकित शर्मा
  2. पंकज अग्रवाल
  3. शिव कुमार देवांगन
  4. प्रदीप बनर्जी
  5. देव नारायण मिश्रा
  6. कुलेश्वर देवांगन
  7. देवराज पाल
  8. प्रकाश तिवारी
  9. सौरभ तिवारी
  10. सचिन्द्र सिंह
  11. लक्की निर्मलकर

पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज के निर्देशन में की गई है।

Share This Article