Vedant Samachar

CG NEWS: मतदान केंद्रों पर होगी वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था

Vedant Samachar
1 Min Read

कोरिया 19 फरवरी 2025/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत 23 फरवरी को जिले के बैकुंठपुर विकासखण्ड में मतदान होना तय है। मतदान के तुरंत बाद मतगणना भी मतदान केंद्रों पर ही की जाएगी। इस प्रक्रिया को निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, व्हीलचेयर और रैंप जैसी मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। इसके साथ ही, मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा से बचने के लिए वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था जैसे अस्थायी लैम्प, जनरेटर या इमरजेंसी लाइट की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है।

इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को भी सूचना भेजी गई है, ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हो सके।

Share This Article