सूरजपुर । जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के एनसीडी क्लिनिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर द्वारा गैर संचारी रोग डायबिटीज, हाईपरटेंशन एवं कैंसर मरीज जो ईलाजरत है, एनसीडी पोर्टल प्रविष्टि सुदृढ़ करने हेतु एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम अंतर्गत टाटा ट्रस्ट के सहयोग से 01 दिवसीय प्रशिक्षण 02 बैचों में जिला चिकित्सालय के सभाकक्ष 20 जुलाई को आयोजित किया गया था। इसमें सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से एक-एक डॉ., आर. एम. ए. तथा एक-एक स्टॉफ नर्स के साथ सभी विकासखण्ड डाटा प्रबंधन का एनसीडी पोर्टल प्रशिक्षण संपन्न हुआ। सीएमएचओ डॉ. आर. एस. सिंह ने बताया कि जो भी महिला एवं पुरुष जिनका उम्र 30 वर्ष से अधिक है उनको स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देते हुए अपने जीवन शैली में भी परिवर्तन जैसे- नियमित व्यायाम करना, नमक कम खाना, तेल मिर्च मसाला ज्यादा न खाना साथ ही साथ कोई भी नशा तंबाकू, गुटखा एवं अल्कोहल न पीने हेतु सलाह देने की बात कही एवं सभी ऐसे लोगों को जो संभावित एनसीडी के मरीज है उनको अपनी संस्था में एनसीडी पोर्टल में एंट्री करते हुए उपचार करें तथा जो मरीज रेफर के लायक है। उसको पोर्टल के माध्यम से उच्च संस्था में रेफर करें। जिला एनसीडी नोडल अधिकारी डॉ. दीपक जायसवाल ने बताया कि सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में एनसीडी पोर्टल के माध्यम से संबंधित व्यक्ति का पोर्टल में जानकारी प्रविष्ट करें तथा नोडल अधिकारी के द्वारा बताया गया कि जो अच्छा कार्य करेंगे उनका भविष्य में पुरस्कृत भी किया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण राज्य स्तरीय टाटा ट्रस्ट के मास्टर ट्रेनर डॉ. ज्योति तथा जिला डाटा प्रबंधक अर्जुन सिंह के माध्यम से प्रदाय किया गया, इसके साथ ही लय सिंह मराबी जिला प्रबंधक प्रशिक्षण, मानव संसाधन, शमसुद्दीन अंसारी जिला डाटा सहायक एवं सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सभी खण्ड कार्यक्रम बंधक, खण्ड डाटा प्रबंधक का भी विशेष सहयोग रहा।
[metaslider id="347522"]