बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही : हत्या को छुपाने के नियत से आरोपी का सहयोग करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

बेमेतरा, 21 जुलाई (वेदांत समाचार)। दिनांक 26.06.2022 को सूचनाकर्ता उत्तरा कुमार चौहान पिता रामबिलास चौहान उम्र 48 साल साकिन बहेरघट थाना व जिला बेमेतरा थाना हाजिर आकर जुबानी बताकर मर्ग इन्टीवेशन दर्ज कराया कि दिनांक 26.06.2022 के सुबह गांव के चोवाराम निषाद एवं गांव के रमेश्वर निषाद लोगो ने बताया कि गांव के डोम सिंह निषाद ने अपने बेटा शोभनाथ उम्र 02 साल 06 माह साकिन बहेरघट थाना व जिला बेमेतरा को दिनांक 24.06.2022 के दोपहर करीबन 02/30 बजे ग्राम बहेरघट कन्हार खार थुकेल साहू के धनहा खेत में ले जाकर शोभनाथ निषाद को जमीन में पटककर पैर लात से गला को दबाकर शोभनाथ का हत्या करने पर मृतक शोभनाथ के शव को घटना स्थल से चोवाराम निषाद घर लाकर लोगो को मृतक को बिमारी से मृत्यु होना बताकर मृतक के शव को जला दिये है कि रिर्पोट पर मर्ग क्रमांक 82/222 धारा 174 जाफौ कायम कर जांच पर से अपराध सदर धारा 302, 201, 120 बी, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।


उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह ने आरोपियों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया एवं थाना स्टाफ को अपराध विवेचना हेतु लगाया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी डोमसिंह ऊर्फ पकलू निषाद 34 साल साकिन बहेरघट थाना व जिला बेमेतरा से पुछताछ करने पर बताया कि अपने लडका शोभनाथ निषाद उम्र 02 साल 06 माह को अपने तरफ का बच्चा नहीं है कि शंका कर गुस्से में आकर जमीन में पटककर हाथ मुक्का से मारपीट कर पैर के पंजा से गला व सीना को दबाकर हत्या करना स्वीकार किये आरोपी को दिनांक 15.07.2022 को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी चोवाराम एवं कमल निषाद, रमेशर निषाद से पुछताछ करने पर घटना दिनांक को डोम सिंह निषाद द्वारा मृतक शोभनाथ निषाद का हत्या करने के बाद हत्या को छुपाने के नियत से एक राय होकर आपसी सहमति से मृतक के शव को गांव के शमशान घाट में ले जाकर शव को आग से जला देना स्वीकार किये है।

आरोपी 1.चोवाराम निषाद पिता स्वं. चमरू निषाद उम्र 40 साल 2. रमेशर निषाद पिता स्वं. अंकलहा निषाद उम्र 38 साल 3. कमल निषाद पिता स्वं. गोन्दुल निषाद उम्र 42 साल सभी साकिनान बहेरघट थाना व जिला बेमेतरा दिनांक 19.07.2022 को विधिवत कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, प्रधान आरक्षक नोहर यादव, रविन्द्र तिवारी, हेमंत साहू आरक्षक राहुल यादव, राजेश ध्रुव, शिव कुमार, मुकेश माहिरे एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]