बेलगाम अपराध और बढ़ते नशा के व्यापार के खिलाफ 26 जुलाई को भाजपा घेरेगी विधानसभा

रायपुर,21जुलाई।भाजपा रायपुर जिला की आवश्यक बैठक भाजपा रायपुर जिला कार्यालय एकात्म परिसर में जिला प्रभारी खूबचंद पारख ,जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ,भाजपा जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला प्रभारी खूबचंद पारख ने कहा इस सरकार से जनता उकता गई है। झूठ बोलकर बनी छत भूपेश की कांग्रेस सरकार के रोज रोज के झूठ से जनता थक चुकी है। अब तो हालात ये हो गई है कि इनके जनघोषणपत्र समिति के अध्यक्ष व राज्य के दूसरे नंबर के मंत्री ने झूठ से ग्लानिवश अपने मुख्य विभाग से इस्तीफा दे दिया है।

बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने बेलगाम अपराध और बढ़ते नशा के व्यापार के खिलाफ 26 जुलाई को विधानसभा घेराव करने की घोषणा की । जिला अध्यक्ष श्रीचन्द सुन्दरनी ने चेतावनी देते हुए कहा कि जैसे यह सरकार विपक्ष की आवाज से डरती है और विधानसभा सत्र छोटा रखती है ।

अगर इस सरकार ने विधानसभा सत्र का समय पहले अवसान कर दिया तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा जुलाई में ही रायपुर में 853 मामले दर्ज हुए हैं. इसमें हत्या के 7, बलात्कार के 26 और अपहरण के 56 मामले हैं। छुरेबाज़ी में तो रायपुर  नाबालिगों की प्रशिक्षण शाला बन गई है ।लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं के पीछे राजधानी में बढ़ता नशे का कारोबार भी जिम्मेदार है।

विधानसभा घेराव को सफल बनाने मोर्चा, प्रकोष्ठ ,पार्षद की बैठक आहूत की गई है। बैठक का संचालन जिला महामंत्री रमेश जी ठाकुर ने आभार प्रदर्शन ओंकार बैस ने किया। जिला बैठक के पश्चात घेराव को लेकर पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष योगी अग्रवाल, उपाध्यक्ष सत्यम दुबा, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल, बजरंग खंडेलवाल ,आशु चंद्रवंशी, श्यामा चक्रवर्ती,ललित जैसिंघ, मनीषा चंद्राकर ,जिला मंत्री मुरली शर्मा, गोपी साहू, राजीव मिश्रा, खेम सेन, अकबर अली,  राजेश पांडेय,  सावित्री जगत,  ज्ञानचंद चैधरी, सुनील चौधरी, सीमा संतोष साहू, गज्जू साहू ,महादेव नायक , वंदना राठौर मंडल अध्यक्ष सालिक ठाकुर, महेश शर्मा,  प्रीतम ठाकुर,  ओमप्रकाश साहू, जितेंद्र धुरंधर, रविंद्र सिंह ,अनिल सोनकर जसपाल सिंग रंधावा उपस्थित थे। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]