कविता योगेश बाबर ने खम्हरिया में फलदार पौधे सब्जी बीज वर्मी खाद किया वितरण

धमतरी। छत्तीसगढ़ शासन के पोषण बाड़ी अभियान 2022-23 योजना अंतर्गत उद्यानिकी विभाग व जलवायु परिवर्तन वन विभाग धमतरी की ओर से ग्राम पंचायत खम्हरिया में फलदार पौधे एसब्जी बीज एसिड लिंग पौधे व वर्मी कम्पोस्ट खाद का वितरण वन समिति जिला पंचायत सभापति कविता योगेश बाबर 1के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। 

इस योजना के अंतर्गत फलदार पौधों में कटहल, अमरूद, सीताफल सब्जी बीज में सेम, गिल्कि अमारी भाजी व सिडलिंग पौधों में मिर्च, खीरा, लौकी, तोराई का वितरण किया गया, कुल 73 हितग्राहियों को सामग्री का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच रवि ध्रुव, उपसपंच राम कृष्णा साहू, पंचगण मंजु महार, प्रतिमा साहू, ग्राम पटेल कल्याण साहू व बाड़ी योजना में कार्यरत जय मां लक्ष्मी स्व सहायता समूह के महिला सद्स्य, ग्रामीण मेहतरू यादव, तेनसिंग़ मिथिलेष, शंकर साहू, विदेशी यादव, रोजग़ार सहायक चोवा राम निर्मलकर, शेखर नेताम, नंद कुमारी ध्रुव व उद्यानिकी विभाग, वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]