कोरबा : अंडर-19 बैडमिंटन स्पर्धा के लिए बनेगी जिले की टीम



0 जिला बैडमिंटन संघ की बैठक आयोजित, लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

कोरबा, 20 जुलाई (वेदांत समाचार)। जिला बैडमिंटन संघ की ओर से मंगलवार को मनोरंजन गृह में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी खेल आयोजन के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसमें सुकमा में आयोजित अंडर-19 बालक-बालिका राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए कोरबा जिले की टीम के चयन की बात रखी गई। इसके लिए 24 जुलाई को एक चयन प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही अक्टूबर में कोरबा में आयोजित होने वाली 21वीं राज्य स्तरीय जूनियर अंडर-15 एवं अंडर-16 (बालक-बालिका) प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। इसके उपरांत अलग-अलग समितियों एवं उपसमितियों का गठन का उन्हें दायित्व सौंपे गए। बैडमिंटन के साथ-साथ कोरबा में विभिन्न अन्य प्रकार के खेलों के संवर्धन एवं समुचित सुविधाएं जुटाने के लिए एक खेल समिति का गठन करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इसके लिए प्रारंभिक तैयारियां करने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से अशोक शर्मा, डॉ। संजय अग्रवाल, गोपालशरण शर्मा, डॉ। शिरीन लाखे, श्रीमती मधु पांडे, सुधीर रेगे, डॉ। बीबी बोर्डे, मनीष गुप्ता, राकेश मसीह, भूषण उरांव, डॉ। प्रिंस जैन, सुधांशु शर्मा, ओमप्रकाश, श्रीमती स्वाति रेगे एवं नितिन गुप्ता समेत अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।



पदाधिकारियों को नए दायित्व भी सौंपे गए

बैठक में राकेश मसीह को भी मुख्य संयोजक बनाया गया है। मुख्य संयोजक के रूप में वर्तमान में कार्यरत डॉ। शिरीन लाखे को वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मनीष गुप्ता को सहसचिव के रूप में मनोनीत किए जाने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया। साथ ही जो सदस्य वर्तमान में कोरबा से बाहर स्थानांतरित होकर अन्यत्र चले गए हैं, उनके स्थान पर नए सदस्यों को सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आगामी बैठक में निर्णय लिए जाने की सहमति व्यक्त की गई। बैठक के सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य कमल मोटवानी की माताश्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत बैठक समाप्त की गई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]