कलेक्टर ने एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

राजस्व प्रकरणों को समयावधि में निराकृत करने के निर्देश

कोण्डागांव।कलेक्टर  दीपक सोनी ने जिले के केशकाल एवं फरसगांव में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर राजस्व प्रकरणों को नियत समयावधि में निराकृत किये जाने के निर्देश दिये। वहीं जनपद पंचायत एवं नगर पंचायत कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सामाजिक सहायता कर्यक्रम के तहत् पेंशन भुगतान, हितग्राहियों को राशन कार्ड प्रदाय आदि की जानकारी ली और विकास कार्यों हेतु आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिया।

कलेक्टर  दीपक सोनी ने केशकाल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय निरीक्षण के दौरान भू-अर्जन, व्यपवर्तन, आरआरसी, विवादित नामांतरण प्रकरणों ईत्यादि की जानकारी ली और ई-कोर्ट में दर्ज प्रकरणों के ऑनलाईन निराकरण का अवलोकन किया। उन्होंने प्रकरणों के निर्धारित समयावधि में निराकरण सहित अभिलेखों के व्यवस्थित संधारण करने हेतु रीडर के कार्य की सराहना की। कलेक्टर श्री सोनी ने तहसील कार्यालय में कानूनगो शाखा, भुईंया शाखा, ई-रिकार्ड रूम सहित बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया तथा बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष के ड्यूटीरत कर्मचारियों को हर घंटे अलग-अलग क्षेत्रों के पटवारी सरपंच, पंचायत सचिव, कोटवार से संपर्क कर बारिश की स्थिति नदी नाले में पानी का स्तर के बारे में जानकारी लेने का निर्देश दिया। वहीं किसी भी क्षेत्र से बाढ़ आपदा की सूचना पर संबंधित क्षेत्र में तत्काल बचाव एवं राहत के लिए त्वरित दल भेजने अधिकारियों को सूचित करने की समझाईश दी।

कलेक्टर श्री सोनी ने नगर पंचायत केशकाल में पेंशन भुगतान, राशन कार्ड प्रदाय, प्रधानमंत्री आवास निर्माण की जानकारी ली। वहीं नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों के बारे में चर्चा करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे नाली निर्माण हेतु आवश्यक पहल करने भरोसा दिलाया। उन्होन केशकाल में बायपास सड़क जायजा लिया और सड़क किनारे जल भराव को मद्देनजर रखते हुए पानी की समुचित निकासी हेतु तीन स्थानों पर 24 जुलाई तक पाईप लगाये जाने के निर्देश ठेकेदार को दिए।

कलेक्टर  ने फरसगांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर उपचारार्थ भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य, दवाई की सुलभुता तथा सर्पदंश के उपचार हेतु एंटी वेनम की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली तथा कोविड टीकाकरण मंे अद्यतन प्रगति लाने हेतु गंभीरता से कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय तथा तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान ई-कोर्ट में दर्ज प्रकरणों के आनलाईन निराकरण स्थिति का अवलोकन किया। वहीं भूईयां शाखा, नायब नाजिर शाखा एवं कानूनगो शाखा का जायजा लिया और पटवारियों के वेतन, कोटवारों को मानदेय भुगतान की जानकारी ली।  इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा, एसडीएम केशकाल शंकर लाल सिन्हा, एसडीएम फरसगांव  सीमा ठाकुर तथा संबंधित तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]