मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा दर्री,जमनीपाली,जैलगांव ने रक्तदान अमृत महोत्सव का किया आयोजन,लोगों ने रक्तदान कर दिया मानवता का परिचय

संतोष गुप्ता कोरबा 20 जुलाई (वेदांत समाचार) मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा दर्री,जमनीपाली,जेलगांव इकाई ने सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर स्थित शिव मंदिर में रक्तदान अमृत महोत्सव का आयोजन किया।जिसमें लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए रक्तदान किया।
मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा के अध्यक्ष श्रीमती सीमा अग्रवाल ने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के मार्गदर्शन पर पूरे देश में 01 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक विभिन्न इकाइयों में रक्तदान अमृत महोत्सव का आयोजन किया जाना है।इसी क्रम में आज 20 जुलाई 2022 बुधवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर स्थित शिव मंदिर में रक्तदान अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया है।जिसमें लोगों ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया है।आज के इस रक्तदान अमृत महोत्सव में बी पॉजिटिव 12यूनिट, ओ पॉजिटिव 10यूनिट, ए बी पॉजिटिव 02यूनिट, ए पॉजिटिव 05 यूनिट कुल 29 यूनिट रक्तदान किया गया।रक्तदान अमृत महोत्सव में बिलासा ब्लड बैंक के
डॉ जयपाल सिंह,एम.डी. पैथोलॉजी,रमेश केंवट,टेक्निकल हेड, जस्मीन,स्टाफ नर्स,पूजा साहू,सहायक ब्रांच मैनेजर,भूपेंद्र,वरिष्ठ ब्लड टेक्नीशियन का भरपूर सहयोग रहा जिन्होंने एम्बुलेंस में रक्त दाताओं से रक्त संग्रहित करने में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रक्तदान अमृत महोत्सव शिविर में मारवाडी युवा मंच जागृति शाखा के अध्यक्ष श्रीमती सीमा अग्रवाल,सचिव श्रीमती संगीता पालीवाल,कोषाध्यक्ष श्रीमती स्वेता अग्रवाल,रक्तदान संयुक्ता अमिता अग्रवाल,वर्षा महेश्वरी,नीलम अग्रवाल,अलका अग्रवाल,सीमा अग्रवाल,सानिया अग्रवाल,वंदना अग्रवाल,प्रीति अग्रवाल,ललिता अग्रवाल,मोनिका अग्रवाल,डॉली अग्रवाल,पूजा अग्रवाल, अल्का सिंघानिया, रीतू सिंघानिया,वर्षा अग्रवाल,सोना शर्मा,मुस्कान अग्रवाल,आभा अग्रवाल,
सिल्की अग्रवाल,नेहा अग्रवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]