कलेक्टर ने विकास कार्यों सहित स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, गौठान का किया निरीक्षण

चंगेरी में सोन नदी पर लखन घाट का सौंदर्यीकरण के निर्देश

गौरेला पेंड्रा मरवाही (वीएनएस)। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने बुधवार को जनपद पंचायत मरवाही के विभिन्न गांवों का दौरा कर विकास  कार्यों सहित स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, गौठान का निरीक्षण किया। उन्होने धान के अलावा सब्जी उत्पादन और उद्यानिकी फसलों से किसानों की आय बढ़ाने के लिए ग्राम पंचायत परासी में सिडलिंग यूनिट और कोल्ड स्टोरेज का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश जनपद सीईओ मरवाही को दिए। उन्होने ग्राम पंचायत बदरौड़ी के नवनिर्मित फॉरेस्ट गौठान में पशु अवरोधक खंती (सीपीटी), मवेशी आश्रय शेड, पानी टंकी, कोटना एवं वर्मी टंकी का अवलोकन किया। उन्होने गौठान में बोर खुदवाने, फेसिंग लगाने तथा चारागाह क्षेत्र में कोदो-कुटकी उपजाने के निर्देश दिए।



कलेक्टर ने शासकीय हाई स्कूल करहनी में शिक्षकों और विद्याथिर्यों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। उन्होने 9वीं कक्षा के क्लास रूम मंे विद्यार्थियों से चर्चा कर पढ़ाई-लिखाई की स्तर की जांच की और प्राचार्य को अंग्रेजी एवं गणित विषय में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होने शाला परिसर में सागौन पौधे का रोपण किया और स्कूल के प्रवेश द्वार के दांयी ओर कांक्रीटीकरण करने तथा पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने जनपद सीईओ मरवाही को निर्देश दिए। उन्होने कन्या छात्रावास करहनी का निरीक्षण कर छात्राओं की उपस्थिति की जानकारी ली और छात्रावास में रिक्त सीट में जरूरतमंद छात्रा को प्रवेश दिलाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए।

उन्होने पंचायत भवन परासी और आंगनबाड़ी केंद्र बांधाटोला (परासी) का निरीक्षण कर बच्चों एवं गर्भवती माताओं को सुपोषण अभियान के तहत दी जाने वाली पौष्टिक आहार के संबंध में सरपंच श्रीमती कुसुमलता भारिया से जानकारी ली। उन्होने पंचायत परिसर में स्थित शासकीय होम्योपैथी औषधालय और पटवारी कार्यालय जिसका वर्तमान में उपयोग नहीं हो रहा है उसे साफ-सफाई करवा कर आजीविका गतिविधियों से संबंधित कार्यो के संचालन के लिए महिला स्व सहायता समूह को देने के निर्देश जनपद सीईओ मरवाही को दिए।

कलेक्टर ने ग्राम चंगेरी में सोन नदी पर लखन घाट का सौंदर्यीकरण कराने तथा घाट में नदी तट की सुरक्षा के लिए रिटेनिंग वाल बनाने निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत भवन चंगेरी में सरपंच सुरेश सिंह और किसानों से चर्चा की और किसानों से सामान्य धान के बदले सुगंधित धान की रोपाई की जानकारी ली। इस अवसर पर भगवनिया बाई द्वारा वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने की जानकारी पर जनपद सीईओ मरवाही को जांच के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने ग्राम परासी में भूमि स्वामी रूद्रप्रताप राणा के जमीन में अधिया में किसान राकेश केंवट द्वारा लगभग 10 एकड़ क्षेत्रफल में लगाए गए बैगन की फसल का अवलोकन किया। कलेक्टर ने बैगन की बेहतरीन पैदावार को देखते हुए किसानों की आय बढ़ाने के लिए धान के आलावा बैगन, करेला, टमाटर सहित अन्य सब्जियों का उत्पादन करने तथा आजीविका मिशन के तहत महिला स्व सहायता समूहों से भी सब्जी उत्पादन कराने के लिए कार्ययोजना बनाने कहा। कलेक्टर ने सब्जी उत्पादन के लिए सिडलिंग यूनिट और सब्जियों को लम्बे समय तक ताजा एवं सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड स्टोर का प्रस्ताव तैयार करने जनपद सीईओ मरवाही को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देवसिंह उईके, जनपद सीईओ मरवाही डॉ. राहुल गौतम, अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संजय जायसवाल एवं खंड शिक्षा अधिकारी आर के दयाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]