DEO के निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक नदारत, गैर हाजिर शिक्षकों को शो-काज नोटिस

बेमेतरा, 20 जुलाई । नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होते ही शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए विभाग द्वारा आवश्यक पहल की जा रही है। इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा द्वारा आज बुधवार को विकासखण्ड बेमेतरा के शासकीय प्राथमिक शाला बालसमुंद, जोगीपुर, मोहरेंगा, धनेली, बावाघठोली एवं खुड़मुड़ी, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बालसमंुद, जोगीपुर, मोहरेंगा, बावाघठोली, खुड़मुड़ी तथा शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल, मोहरेंगा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला बालसमुंद में मध्यान्ह भोजन निर्धारित गुणवत्ता के अनुरूप नहीं पाया गया। शासकीय प्राथमिक शाला जोगीपुर एवं पूर्व माध्यमिक शाला जोगीपुर में प्रातः 10.10 तक प्रार्थना नहीं होना पाया गया। विद्यालय परिसर में साफ-सफाई का पूर्णतः अभाव दिखा, बच्चे परिसर में खेलते मिले। उपस्थित शिक्षकों को निर्धारित समयानुसार विद्यालय लगाने तथा परिसर को स्वच्छ रखने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दिया गया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहरेंगा में प्रातः 10.15 बजे प्रार्थना कराया जा रहा था। डी.ई.ओ. श्री मिश्रा ने शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला मोहरेंगा के संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया कि निर्धारित विद्यालयीन समय पर शाला संचालन सुनिश्चित किया जावे।


शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल मोहरेंगा के निरीक्षण के दौरान श्री सी.एल.शर्मा प्राचार्य एवं श्री बिरेन्द्र पटेल व्यायाम शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। डी.ई.ओ. श्री मिश्रा ने बच्चों से पाठ्यक्रम के संबंध में चर्चा की इस पर बच्चों द्वारा बताया गया कि किसी भी विषय का प्रायोगिक कार्य प्रारंभ नहीं कराया गया है। बच्चों ने यह भी बताया कि हिन्दी, गणित तथा संस्कृत विषय की पढ़ाई भी नहीं हो रही है। प्राथमिक शाला धनेली में निरीक्षण के दौरान विद्यालय तो खुला मिला किंतु कोई भी शिक्षक विद्यालय में उपस्थित नहीं था। विद्यालय के बच्चे परिसर मंे खेलते पाए गए।
निरीक्षण के दौरान अश्रिका बनर्जी प्रधान पाठक, भुवन साहू सहा. शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला जोगीपुर, श्रीमती हेमिन पात्रे शिक्षक, गेंदराम डेहरे शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जोगीपुर, श्री राकेश कुमार ध्रुव सहा.शिक्षक प्राथमिक शाला मोहरेंगा, श्री सी.एल.शर्मा प्राचार्य, श्री बिरेन्द्र पटेल व्यायाम शिक्षक शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल मोहरेंगा, श्री प्रेमचंद महिपाल शिक्षक पूर्व माध्यमिक शाला बावाघठोली अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ सूचना जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]