भटगांव। नगर में आवंटन प्रक्रिया में हो रहे विलंब के चलते व्यवसायिक कांप्लेक्स का निर्माण आधार पर लटक गया है। दरअसल नगर के पुराना बस स्टैण्ड बावा तालाब के पास शासकीय भूमि खसरा नंबर 1927/1 कुल रकबा 0,086 हेक्टेयर एवं खसरा नंबर 1927/2 रकबा 0,101 हेक्टेयर भूमि पर दुकान/व्यवसायिक परिसर के निर्माण के लिए नगर पंचायत भटगांव ने प्रस्ताव पारित किया है। उक्त श्मशान घाट जीर्ण शीर्ण होने के कारण तथा वर्तमान में आबादी बसाहट के बीच में हो जाने के कारण एवं नागरिकों से प्राप्त निवेदन के आधार पर तथा नगर पंचायत भटगांव के परिषद बैठक में 1/9/2020 को प्रस्ताव क्रमांक 09 के द्वारा निर्णय लिया गया है कि शासकीय भूमि 1927/2रकबा 0,101 में बने मुक्तिधाम बस स्टैंड एवं आबादी एवं व्यावसायिक परिसर से लगे होने के कारण उक्त स्थान पर शॉपिंग कांप्लेक्स (दुकान) का निर्माण कराए जाने के कारण एवं वार्ड क्रमांक 2 बड़े तालाब शिव घाट के पास की शासकीय भूमि खसरा नंबर 26 55 रकबा 0,198 में से 0,198 हेक्टेयर में नया मुक्तिधाम निर्माण कराया गया है।
कलार समाज के लोगों को अपना सामाजिक श्मशान घाट आने जाने में परेशानी होगी करके आपत्ती दर्ज कराया गया है जबकि आने जाने के लिए सीसी रोड का निर्माण पहले से किया जा चुका है। किसी भी प्रकार का रास्ता अवरुद्ध नहीं होगी इसी आपत्ती के निराकरण के बहाने भटगांव तहसीलदार द्वारा भूमि आवंटन की प्रक्रिया को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। जबकि प्रस्तावित भूमि पर अवैध अतिक्रमण को नगर पंचायत द्वारा हटाया गया है। यदि शीघ्र ही भूमि आवंटन की प्रक्रिया को पूरी नहीं की गई तो निश्चित ही भविष्य में फिर से उसी स्थान पर अवैध अतिक्रमण होने की पूरा संभावना है। इस तरह से उपयोग में किए जा सकने वाला भूमि अतिक्रमण की भेंट चढ़ जाएगा। इस मामले में भटगांव तहसीलदार का कहना है कि यह न्यायालयीन प्रक्रिया है इसमें आपत्ति दर्ज किया गया पटवारी से प्रतिवेदन मंगाया गया है।
[metaslider id="347522"]