खराब सड़क को लेकर किसान ने किया अनोखा प्रदर्शन
रायगढ़। जिले के तमनार ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम मिलुपारा में जर्जर सड़क से त्रस्त होकर एक किसान ने आक्रोश जाहिर करने का अनोखा तरीका अपनाया और जर्जर सड़क को ट्रेक्टर से जोतकर उसमें धान की बुआई तक कर डाली। इसका वीडियो सोशल मीडिया में बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
दरअसल यह पूरा मामला रायगढ़ जिले के तमनार ब्लाक के अंतर्गत आने वाले मिलूपारा चौक का है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले गांव के ग्रामीणों के द्वारा जर्जर सड़क की समस्या को लेकर सरपंच से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया था। जिसके बाद सरपंच ने हिंडालको प्रबंधन से बात करके उनकी मदद से सड़क में बने बड़े-बडे गड्ढो में मिट्टी पाटकर आसानी से अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली गई थी। मगर बारिश के बाद गड्ढो में डाली गई मिट्टी दलदल में रूप में तब्दील हो गई, जिससे गांव वालों की समस्या और अधिक बढ़ गई। इस मार्ग में आने जाने वाले राहगिर कीचड़ में गिरकर घायल होने लगे थे। गांव के एक किसान ने समस्त ग्रामीणों व राहगिरो को होनें वाली इस समस्या का अनोखे तरीके से विरोध जताने के उद्देश्य से पहले चैकी की पूरी सड़क को ट्रैक्टर जुताई कर दी और फिर उसमें धान के बीज का छिडकाव करने में भी कोई कसर नही छोड़ी।
तमनार ब्लाक के किसान के द्वारा विरोध दर्ज कराने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में बहुत तेजी के साथ वायरल भी हो रहा है। रायगढ़ जिले के अधिकांश सड़कों की हालत आज की स्थिति में बद से बदतर हालात में पहुंच चुकी है। खासकर बरसात के दिनों में इन मार्गो में आवागमन करना किसी चुनौती से कम नही है।
औद्योगिक क्षेत्र होनें की बावजूद इस क्षेत्र के एक दर्जन से भी अधिक गांव के ग्रामीण मूल भूत सुविधाओं से आज तक वंचित हैं। कहते हैं कि जहां उद्योग स्थापित होता है उस क्षेत्र का विकास निश्चत हैं परंतु इस क्षेत्र के ग्रामीणों के तकदीर में विनाश ही लिखा है ऐसा यहां के ग्रामीणों का कहना है।
[metaslider id="347522"]