C M D.SECL डॉ प्रेम सागर मिश्रा आज फ़ील्ड विज़िट पर रायगढ़ एरिया पहुँचे,रेल कॉरिडोर की परियोजनाओं का निरीक्षण किया

रायगढ़,19 जुलाई । कोरिछापर, धरमजयगढ़, छाल और घरघोड़ा कोल लोडिंग टर्मिनल का निरीक्षण , खरसिया-धरमजयगढ़ रेल कॉरिडोर लाईन की समीक्षा और फिर छाल माईन का दौरा –
रायगढ़ एरिया में फ़ील्ड विज़िट पर सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा आज फ़ील्ड विज़िट पर रायगढ़ एरिया पहुँचे जहाँ सर्वप्रथम उन्होंने रेल कॉरिडोर की परियोजनाओं का निरीक्षण किया । उन्होंने स्वयं कोरिछापर, धरमजयगढ़, छाल और घरघोड़ा कोल लोडिंग टर्मिनल का निरीक्षण किया तथा पॉवर हाउस को इन टर्मिनल से अधिकाधिक डिस्पैच का निर्देश दिया । उन्होंने रेलवे के उच्च अधिकारियों के साथ सीईआरएल की 74 किमी लम्बी खरसिया- धरमजयगढ लाईन की प्रोजेक्ट साईट का भी अवलोकन किया । वे धरमजयगढ में ग्रुप साइडिंग पहुँचे जहाँ साइडिंग रूट आदि बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश जारी किए गए ।

तदुपरांत, सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा रायगढ़ क्षेत्र की छाल खदान पहुँचे तथा उत्पादन एवं डिस्पैच से सम्बंधित गतिविधियों की समीक्षा की व कोर टीम को निर्देश दिए ।

सीएमडी एसईसीएल के साथ रेलवे के वरीय अधिकारी , क्षेत्रीय महाप्रबंधक आदि उपस्थित रहे ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]