कोण्डागांव 19 जुलाई (वेदांत समाचार)। कोण्डागांव निवासी प्रार्थी प्रमोद मिश्रा दिनांक 14/07/2022 को अपने काम से घर मे ताला लगाकर तहसील कायार्लय कोण्डागांव गया था। अपने काम के बाद 03.00 बजे दिन में वापस घर आया तो देखा कि उसके घर के दरवाजा का ताला टुटा हुआ था, घर अंदर जाकर देखा तो घर में रखे बतर्न कढाई, मिक्सी का मोटर, एल्युमिनियम का गंजी, एक नग स्टील का थाली, तीन नग स्टील का छोटा बडा प्लेट, एक नग स्टील का जग, इलेक्ट्रानिक आयरन तथा आलमारी में रखे नगदी रकम 55000/रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। प्राथीर् के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना कोण्डागांव में अप0क्र- 272/2022 धारा 454,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विेवेचना दौरान मुखबीर सूचना पर संदेही दीनूदास को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो चोरी करना कबूल किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी की संपत्ति एक पुरानी कढाई, मिक्सी का मोटर, 02 नग एल्युमिनियम का गांजी, एक नग स्टील का थाली, तीन नग स्टीन का छोटा बडा प्लेट,एक नग स्टील का जग, इलेक्ट्रानिक आयरन तथा चोरी के नगदी रकम 2000/रूपये को आरोपी द्वारा पेश करने पर जप्त किया गया।
विवेचना में आरोपी दीनूदास बैरागी पिता मंगादास बैरागी, उम्र 45 वर्ष, साकिन जामपदर पारा, कोण्डागांव, थाना व जिला कोण्डागांव, छ0ग0 के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 19/07/2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
संपूर्ण कायर्वाही में थाना प्रभारी, निरीक्षक भीमसेन यादव, सहायक उपनिरीक्षक लोकेश्वर नाग, प्रधान आरक्षक हेमूराम साहु, नरेन्द्र देहरी का कार्य सराहनीय रहा।
[metaslider id="347522"]