प्रकरणों का निराकरण समय पर करेंःकलेक्टर

जगदलपुर। कलेक्टर  चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति, महिलाओं और बच्चों के अवैध प्रवास रोकने हेतु जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति एवं जिला स्तरीय बाल श्रम निषेध टास्क फोर्स समिति की बैठक जिला कार्यालय आस्था सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने विभागीय समितियों की समीक्षा करते हुए प्रकरणों के निराकरण समय पर करने के निर्देश दिए।

बैठक में दत्तक ग्रहण, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, सम्प्रेक्षण गृह, सखी वन स्टाॅप सेंटर, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के अन्तर्गत के प्रकरण, इन्द्रावती वर्किंग वुमन हाॅस्टल, आंतरिक शिकायत समिति सहित अन्य आवश्यक संसाधनों  के विषयों पर आवश्यक चर्चा किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी श्री सिन्हा सहित बाल संरक्षण, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वयंसेवी संगठन के अधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]