भारतीय खाद्य निगम में शेष चावल जल्द से जल्द जमा कराना सुनिश्चित करें राईस मिलर्स : कलेक्टर

धमतरी । जिले के धमतरी, कुरूद, मगरलोड और नगरी के पंजीकृत 206 अरवा व उसना राईस मिलरों की ओर से कुल 63862.24 मीट्रिक टन चावल भारतीय खाद्य निगम में जमा करने केलिए शेष है। इसके मद्देनजर कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने आज दोपहर 12 बजे से खाद्य, भारतीय खाद्य निगम, जिला विपणन, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों सहित राईस मिलर्स की बैठक लेकर शेष चावल जल्द से जल्द भारतीय खाद्य निगम में जमा कराने के निर्देश दिए। 

कलेक्टोरेट सभाकक्ष की बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान का जिले के पंजीकृत राईस मिलरों की ओर से कस्टम मिलिंग के बाद भारतीय खाद्य निगम में शेष चावल जमा करने की समीक्षा कलेक्टर ने की। इस मौके पर खाद्य अधिकारी बी.के. कोर्राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]