मंत्री सिंहदेव ने पंचायत विभाग की जिम्मेदारी छोड़ने के बाद किया बड़ा खुलासा…

रायपुर ।कोरबा,18जुलाई  छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बीते दिनों पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का प्रभाार छोड़ दिया था। इसके बाद से सियासी गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन आज खुद मंत्री सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए पंचायत मंत्रालय छोड़ने की वजह का खुलासा कर दिया। बता दें कि इससे पहले मंत्री टीएस सिंहदेव के पास पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी थी, लेकिन अब वे सिर्फ स्वास्थ्य महकमे के मंत्री हैं।

सोमवार को मंत्री सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मैं अगर किसी विभाग का मंत्री हूं और बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद कार्य अच्छा नहीं हो पा रहा है तो शायद मैं पीछे ही रहूं तो बेहतर है। कुछ प्रस्ताव भी थे जो पूरे नहीं हो पा रहे थे। शायद मैं उस विभाग में मंत्री के तौर पर कारगर नहीं हो पा रहा था। जनप्रतिनिधि भी नाखूश थे।