टीम इंडिया के लिए खुशखबरी! वेस्टइंडीज दौरे से पहले केएल राहुल ने शुरू की प्रैक्टिस

इंग्लैंड के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज का दौरा करना है। इस दौरे पर टीम तीन मैच की वनडे सीरीज के साथ 5 मैच की टी20 सीरीज भी खेलेगी। बीसीसीआई ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम का ऐलान किया था जिसमें सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का नाम भी शामिल था। मगर केएल राहुल का चयन बीसीसीआई ने फिटनेस के आधीन किया था। इसका मतलब यह है कि अगर दौरे से पहले वह फिट हैं तो ही वह टीम में चुने जाएंगे।

अब केएल राहुल का एक वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद फैंस ने जरूर राहत की सांस ली होगी। वीडियो में राहुल बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं।

बात दें, साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तान नियुक्त किया गया था। मगर सीरीज के शुरू होने से पहले वह चोटिल हो गए और फिर वह सर्जरी के लिए विदेश गए। हर्निया के सफल ऑपरेशन के बाद राहुल की नजरें टीम इंडिया में वापसी पर है।

भारत के लिए केएल राहुल का फिट होना काफी अहम है। वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया को एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं। ऐसे में भारतीय फैंस चाहेंगे कि राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलकर अपनी लय को हासिल करें।

32 साल के राहुल ने भारत के लिए अब तक 42 टेस्ट, 42 वनडे और 56 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जिसमें क्रमश उन्होंने 2547, 1634 और 1831 रन बनाए हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]