बिहार, जमुई, धीरज कुमार सिंह। Accident बिहार के जमुई जिला के मलयपुर थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग स्थित पावर ग्रिड के समीप रविवार की सुबह 6.30 में बीएमपी -6 के दंगा नियंत्रण बटालियन सेभरी बस पलट गई। जिसमें एक दर्जन से अधिक जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को मलयपुर थाना अध्यक्ष राजवर्धन कुमार और एएसआई नित्यानंद सिंह की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है।
बताया जाता है कि जिले के खैरा प्रखंड के पकरी गांव में दिवंगत नेता नरेंद्र सिंह के शोकाकुल परिवार से मिलने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आने की सूचना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए BMP-6 के दंगा नियंत्रण पुलिस फोर्स के चार बस में 130 की संख्या में जवान मुज्जफरपुर से जमुई पुलिस लाइन जा रहा रहे थे। तभी एक पुलिस वाहन चला रहे चालक को झपकी आने के कारण बस मलयपुर पावर ग्रिड पास अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे पलट गई। जिसमें बस पर सवार 35 जवानों में से एक दर्जन से अधिक जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर मौजूद घायल जवान ने बताया कि लगभग बस में सवार 35 नौजवान को चोट आई थी क्योंकि गाड़ी पलटने के बाद सभी जवान हथियार सहित एक दूसरे पर गिर गए जिससे कई जवानों को हाथ पैर और सर में गंभीर चोट आई है गनीमत रही कि सड़क के किनारे कटा हुआ वृक्ष रखा हुआ था जिससे बस सड़क से उतरकर वृक्ष के सहारे लादकर रुक गया। घायल जवान में नरेश कुमार सिन्हा,सुधीर कुमार ओर दिलीप कुमार को गंभीर चोटें लगने के कारण स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सभी घयलो को जमुई सदर अस्पताल के सिविल सर्जन अजय भारती और रमेश पांडे के द्वारा स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है।
[metaslider id="347522"]