बीजापुर : विधायक व कलेक्टर ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सघन दौरा
जिले में लगातार बारिश के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। जिले के अंतिम छोर तारलागुड़ा व आस-पास के क्षेत्र पूर्ण रूप से बाढ़ से प्रभावित हो गया है। भोपालपटनम, तारलागुड़ा क्षेत्र के कई गांवो का संपर्क टूट चुका है, जिले में शासन एवं प्रशासन द्वारा लगातार बाढ़ प्रभावितों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाकर राहत सामग्री दी जा रही।
मुंगेली : सभी शासकीय भवनों में वाटर हॉर्वेस्टिंग के लिए बनाये कार्ययोजना : कलेक्टर
कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित कलेक्टर कक्ष में केंद्रीय टीम की उपस्थिति में जल शक्ति अभियान कैच द रैन के तहत जिले में चल रहे जल संवर्धन के कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने जल के संरक्षण व संवर्धन के लिए जिले के सभी ग्राम पंचायत, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय उचित मूल्य की दुकान सहित विभिन्न शासकीय भवनों में वाटर हॉर्वेस्टिंग के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये।
उत्तर बस्तर कांकेर : गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी गोधन न्याय योजना अंतर्गत गौठानों में गोबर खरीदी के लिए पशुधन की संख्या का पंजीयन व गौठानों में नियमित रूप से गोबर की खरीदी नहीं होने, गौठान समिति की ओर से महिला स्व-सहातया समूह को गोबर नहीं दिये जाने, मल्टी एक्टीविटी की एंट्री एप में नहीं किये जाने तथा गौठानों में उपलब्ध वर्मी कम्पोस्ट व सुपर कम्पोस्ट के विक्रय में अपेक्षित प्रगति नहीं होने तृतीय चरण के गौठानों में वर्मीकम्पोस्ट उत्पादन सहित अन्य कार्यो में लापरवाही पाये जाने पर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा सभी जनपद पंचायत के 14 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर आगामी तीन दिवस में शत प्रतिषत कार्यों को पूर्ण कर गोधन न्याय योजना व जी-मैप के साप्टवेयर में इसकी एंट्री कर जवाब प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है।
जांजगीर-चांपा : आयुक्त प्रसन्ना व संचालक डॉ विष्णुदत्त ने किया प्रस्तावित मेडिकल कालेज स्थल का निरीक्षण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से जांजगीर-चांपा जिले में दी गई मेडिकल कालेज की सौगात को पूरा करने शासन व जिला प्रशासन स्तर पर आवश्यक तैयारियां की जा रही है।
जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा जिले में बन सकता है प्रदेश का सबसे अच्छा गौठान
मुख्यमंत्री के कृषि सलाहकार प्रदीप शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गोधन न्याय योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जांजगीर जिले में गौठानों को और बेहतर बनाने तथा नियमित गोबर खरीदी की जरूरत है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुसार ग्रामीणों के जीवन स्तर को संवारने और गांव में ही आजीविका का साधन विकसित करते हुए रोजगार उपलब्ध कराने में आप सभी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
सूरजपुर : सिंह सहित परिवार के सदस्यों ने लगाया प्रिकॉशन बूस्टर डोज
कोवीड 19 अमृत महोत्सव के अवसर पर आज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बूस्टर डोज वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम किया गया। जिसमें सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व प्रेम नगर विधायक खेल साय सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, जिला पंचायत सदस्य उषा सिंह, रामकृष्ण ओझा, पवन जैन, श्रवण जैन व गणमान्य नागरिकों ने बूस्टर डोज वैक्सीन कार्यक्रम स्थल पहुंचकर लोगों को वैक्सीन लगाने प्रोत्साहित किया।
सूरजपुर : जिला पंचायत सीईओ ने विभिन्न गौठानों का निरीक्षण किया
जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम की ओर से जनपद पंचायत भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत मसिरा, सुंदरपुर एवं खोपा गौठान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौठान में गोबर खरीदी, मल्टी एक्टिविटी, तालाब में मत्स्य पालन हेतु निर्देशित किया। मसिरा में वृक्षारोपण, खोपा में अमृत सरोवर के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के कड़ी में उन्होंने हाई स्कूल सुंदरपुर, प्राथमिक शाला बड़कापारा सुंदरपुर का निरीक्षण किया।
सूरजपुर : स्टेट इंस्टीट्यूट आॅफ होटल मैनेजमेंट में 5 छात्रों को प्रायोजित किया जाएगा
टेट इंस्टीट्यूट आॅफ होटल मैनेजमेंट (एसआईएचएम) में 5 छात्रों को प्रायोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि अगला सत्र बीएससी के लिए 1 सितंबर 2022 से शुरू होने वाला है। एचएचए और सभी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में 18 अगस्त 2022 को प्रवेश 31 जुलाई तक लिए जा सकते हैं।
बिलासपुर : कोविड टीका लगाने फिर से चलेगा सघन अभियान
कोविड के बढ़ते प्रकरण व टीकाकरण की धीमी प्रगति को लेकर कलेक्टर सौरभ कुमार ने चिंता प्रकट की है। उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। इसलिए हर व्यक्ति को कोविड टीका लगा लेनी चाहिए। कलेक्टर सौरभकुमार आज जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की आकस्मिक बैठक लेकर शत प्रतिशत टीकाकरण की कार्ययोजना बताई।अभियान की सफलता के लिए उन्होंने विभिन्न सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने के भी निर्देश दिए।
कोरिया : विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं की योग्यतानुसार की जाएगी भर्ती
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं को योग्यतानुसार शासकीय नौकरी देने की घोषणा पर त्वरित अमल करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से मंत्रालय से भर्ती के संबंध में स्वीकृति का आदेश जारी कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं की उनकी पात्रतानुसार जिले में सीधी भर्ती के रिक्त पदों के विरूद्ध भर्ती की जाएगी।
[metaslider id="347522"]