दंतेवाड़ा। भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में कोविड वेक्सिन अमृत महोत्सव के अंतर्गत 18 वर्ष से ऊपर पात्र हितग्राहियों को कोविड का प्रिकॉशन डोज लगाने की शुरुआत आज से हो गई। यह अभियान 15 जुलाई से प्रारंभ होकर 30 सितंबर तक चलाया जाएगी इसके अंतर्गत लाभार्थी को कोविड टीकाकरण के 2nd डोज 6 माह या 26 सप्ताह पूर्ण होने पर ही टीकाकरण के लिए पात्र होंगे। उक्त टीकाकरण की सुविधा जिले के सभी शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क प्रदान की जाएगी। सभी समस्त शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में उक्त टिकाकरण की सुविधा प्रारंभ हो गई है। टीकाकरण कोविन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा आज इसकी शुरुआत जिला चिकित्सालय के शासकीय जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र मैं की गई। जिला कलेक्टर विनीत नंदनवार ने जिले के आम जनों से अपील की है कि उक्त वर्ग के पात्र हितग्राही अपना टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराएं।
[metaslider id="347522"]