सचिन तेंदुलकर ने लॉर्ड्स में सर गैरी सोबर्स के साथ की मुलाकात, लिखा- मेरी 1000वीं इंस्टा पोस्ट इससे बेहतर नहीं हो सकती

सचिन तेंदुलकर ने लॉर्ड्स में दूसरे वनडे के दौरान दिग्गज ऑलराउंडर सर गैरी सोबर्स (Sir Gary Sobers) के साथ मुलाकात की। उन्होंने मुलाकात की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जोकि उनकी 1000वीं पोस्ट थी

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार (15 जुलाई) को अपने नाम एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटॅाफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने 1,000 पोस्ट पूरे कर लिए। ‘मास्टर ब्लास्टर’ ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर सर गैरी सोबर्स (Sir Gary Sobers) के साथ मुलाकात की। उन्होंने मुलाकात की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जोकि उनकी 1000वीं पोस्ट थी। सचिन के इस पोस्ट पर आधे घंटे के अंदर ही 70,000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।

सचिन तेंदुलकर ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘लॉर्ड्स में वन एंड ओनली सर गैरी के साथ मैच देखने को मिला! इंस्टाग्राम पर मेरी 1000वीं पोस्ट इससे बेहतर नहीं हो सकती! खास क्षण।’

सचिन के अलावा पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी दूसरे वनडे के दौरान सर गैरी सोबर्स के साथ मुलाकात की। उन्होंने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, ‘खेल के दो बड़े मास्टर्स के साथ।’ मैच के दौरान, तेंदुलकर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के साथ स्टैंड में बैठे देखे। सचिन और सौरव की जोड़ी वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल भारतीय ओपनिंग जोड़ी है।

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे के दौरान लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में एमएस धोनी और सुरेश रैना भी स्टैंड में मौजूद थे। रैना ने धोनी और हरभजन के साथ स्टैंड से ट्विटर पर तस्वीरें पोस्ट की है। दूसरे वनडे में मेजबान इंग्लैंड ने भारत को 100 रन से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच अब तीसरा और निर्णायक वनडे रविवार (17 जुलाई) को मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]